आज के इस पोस्ट वाशिंग मशीन रेट लिस्ट 2023 में हम आपको टॉप 5 वाशिंग मशीन की कीमत 2023 के बारे में बताने वाले हैं अगर आपको भी अपने घर के लिए वाशिंग मशीन खरीदनी है तो अंत तक पढ़े
आजकल हर कोई अपने काम में व्यस्त है। किसी के पास भी किसी काम को ज्यादा टाइम देने का समय नहीं है। आज के टाइम में मशीनों ने हमारा जीवन बहुत ही आसान बना दिया है। हमारे बड़े से बड़े काम मशीनों की सहायता से बहुत ही कम समय में अच्छी तरीके से हो जाते हैं।
कुछ इस तरह का यूज़ ही हमारे लाइफ में वाशिंग मशीन का भी है वाशिंग मशीन की सहायता से हम बहुत ही कम समय में अपने कपड़ों को धो कर सुखा सकते हैं। इसके लिए हमें कपड़ों को बार-बार फैलाने की जरूरत भी नहीं पड़ती
वाशिंग मशीन रेट लिस्ट 2023 | वाशिंग मशीन की कीमत 2023
1. न्यू एलजी ब्रांड वॉशिंग मशीन
एलजी ब्रांड का नाम सुनते ही प्रोडक्ट पर हमारा भरोसा एक साथ बढ़ जाता है और हो भी क्यों ना, यह ब्रांड अपनी अच्छी चीजें बनाने के लिए ही तो फेमस है जिसके वजह से कस्टमर इस ब्रांड की चीजें खरीदना पसंद करते हैं।
यह वाशिंग मशीन भी एलजी ब्रांड की है जिसे फाइव स्टार रेटिंग मिली हुई है यह सेमी ऑटोमेटिक टॉप लोडिंग वॉशिंग मशीन है। इसकी कीमत ₹11990 है। आप इसे अमेजॉन से ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हो।
जिसकी आपको वारंटी भी दी जाती है। इस वॉशिंग मशीन पर ईएमआई भी अवेलेबल है।इसकी कैपेसिटी 7 किलोग्राम की है ।इस मशीन के कुछ स्पेशल फीचर है
जिसमें वाइंडगेट्स ,ड्राई कोलर स्क्रबर, रस्ट फ्री प्लास्टिक वेस्ट है। यह बहुत ही अच्छे और साफ कपड़े धोती हैं आप इसे अपने घर के लिए खरीद सकते हो।
इसे भी पढ़े : सबसे अच्छा बर्तन धोने वाली मशीन का प्राइस ₹39390 2023
2. फास्टर ड्राइंग वाशिंग मशीन
एक बहुत ही अच्छी क्वालिटी की वॉशिंग मशीन है जिसका स्पेशल फीचर फास्टर ड्राइंग है यह आपके कपड़ों को नार्मल मशीन के मुकाबले बहुत कम समय में सुखा देती है इसकी मोटर 1400 आरपीएम की है।
इसकी कैपेसिटी 7 किलोग्राम है। यह सेमी ऑटोमेटिक टॉप लोडिंग वॉशिंग मशीन है । इस वॉशिंग मशीन की एनर्जी एफिशिएंसी फाइव स्टार है इसकी कीमत ₹9990 है इस पर ईएमआई भी अवेलेबल है।आप इसे अमेजॉन से ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हो
,जहां पर आपको इसकी वारंटी भी दी जाती है। इस मशीन के कुछ स्पेशल फीचर्स स्टेशन ऑटो रीस्टार्ट वाटर प्रूफ है।यह मशीन को अच्छी फिनीसिंग के साथ प्लास्टिक की बनी हुई है आप इसे अपने घर के लिए खरीद सकते हो।
3. वन टच स्मार्ट वाशिंग मशीन
अगर आप भी अच्छी लेटेस्ट वॉशिंग मशीन खरीदना चाहते हैं तो यह वन टच स्मार्ट वाशिंग मशीन आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकती है जोकि मेटल बॉडी की बनाई गई है स्मार्ट होने के साथ-साथ यह ड्यूरेबल भी है।
यह पैनासोनिक कंपनी की वाशिंग मशीन है, जिसे फाइव स्टार रेटिंग मिली हुई है। वॉशिंग मशीन की कैपेसिटी 6 किलोग्राम है इसकी मोटर 680 आरपीएम की है इसका हायर स्पीड स्पीनर कपड़ों का बहुत ही जल्दी कम समय में सूखा देता है।
इस वाशिंग मशीन की कीमत ₹13740 है। इस पर ईएमआई भी अवेलेबल है ।आप इस वॉशिंग मशीन को अमेजॉन से ऑनलाइन ऑर्डर भी कर सकते हो आपको इस मशीन की 2 साल की वारंटी भी दी जाती है।
4. न्यू डायमंड ड्रम वॉशिंग मशीन
स्मार्टफोन हो या फिर कोई और इलेक्ट्रिक टूल्स सैमसंग अपने आप में एक फेमस ब्रांड है जो अच्छी क्वालिटी की चीजों को बनाने के लिए फेमस है ज्यादातर कस्टमर इस ब्रांड की चीजें खरीदना पसंद करते हैं।
अगर आपको भी सैमसंग ब्रांड की वॉशिंग मशीन खरीदनी है तो आप इस अच्छी क्वालिटी की स्पेशल फीचर वाली वाशिंग मशीन को खरीद सकते हो जिसकी कीमत ₹15790 है।
इस पर ईएमआई भी अवेलेबल है आप इसे अमेजॉन से ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते वहां पर आपको उसकी 2 साल की वारंटी भी दी जाती है। इस मशीन की कैपेसिटी 7 किलोग्राम है
यह फुली ऑटोमेटिक टॉप लोड वॉशिंग मशीन है जो कपड़ों को बिल्कुल साफ करके जल्दी सुखा देती है। आप इसे इनवर्टर पर भी चला सकते हो। इसकी फिनिश टाइप सिल्वर है।
5. न्यू फुली ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन
अमेज़न बेसिक 7 किलोग्राम फुली ऑटोमेटिक फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन है इसकी कैपेसिटी 7 किलोग्राम की है। इसकी एनर्जी एफिशिएंसी फाइव स्टार है इस वॉशिंग मशीन में वाइट सिल्वर कलर यूज़ किया गया है
इस मशीन को कुछ बेहतरीन स्पेशल फीचर फीचर के साथ डिजाइन किया गया है जो इसे बाकी दूसरी वॉशिंग मशीन से बिल्कुल डिफरेंट और यूनिक बनाते हैं
इसकी कीमत ₹14990 है। इस वर्ष मशीन पर ईएमआई भी अवेलेबल है ।आप इसे अमेजॉन से ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हो। यहां पर आपको उसकी 2 साल की वारंटी भी दी जाती है।
ऊपर दिखाए गए टॉप 5 वॉशिंग मशीन Amazon पर सबसे ज्यादा बिकने वाले वाशिंग मशीन है