10 बेस्ट फोटो से वीडियो बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड करें यहाँ से 2023 में

हमें सभी लोग चाहते हैं कि हम अपनी पुरानी यादों को संजो कर रखें और जब कभी हमें उनकी याद आए तो उन्हें वापस से उठाकर देख ले। इस तरह की यादों को हम बहुत ही संभाल कर रखना चाहते हैं। जैसे कि हम अपने फोन में फोटो, सेल्फी लेते हैं

और हम उन फोटोस को पुराने गानों के साथ देखकर बहुत खुश होते हैं। आप अपनी इस तरह की पुरानी फोटो या ओल्ड मेमोरीज को गानों के साथ वीडियो बनाकर अपने फोन में सुरक्षित रख सकते हो।दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता होगा

आप एंड्रॉयड फोन पर अपने फोटो से वीडियो बना सकते हो। आज की पोस्ट में हम फोटो से वीडियो बनाने वाले टॉप टेन एप के बारे में बताने वाले हैं। जिनकी सहायता से आप आसानी से अपने फोटो से वीडियो बना सकते हो।

आज के डिजिटल ऐज में एंड्रॉयड फोन से फोटो से वीडियो बनाने का तरीका पहले से और भी ज्यादा आसान हो गया है। अगर बात पहले जमाने की करें तो इसके लिए आपको कंप्यूटर की जरूरत होती थी

लेकिन आज के समय में स्मार्टफोन ने इस काम को बहुत ज्यादा आसान बना दिया है। इसके बारे में हम सभी जानते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जिनको इस बारे में जानकारी नहीं है। तो यह पोस्ट ऐसे लोगों के लिए हेल्पफुल होने वाली है।

अगर आप भी जानना चाहते हैं टॉप टेन उन ऐप के बारे में जिनकी सहायता से आप फोटो से वीडियो बना सकते हो तो आपको हमारी यह पोस्ट अंत तक पढ़नी होगी।

प्ले स्टोर पर ऐसे बहुत सारे ऐप है जो फोटो से वीडियो बनाने के लिए यूज किए जाते हैं। हम आपको उन में से टॉप टेन के बारे में बताने जा रहे हैं। तो चलिए शुरू करते हैं हमारा आज का यह लेख

 

10 बेस्ट फोटो से वीडियो बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड करें यहाँ से 2023 में

 

1. KineMaster – Video editor and video maker app

 

जब भी हमारे दिमाग में फोटो से वीडियो बनाने की बात आती है तो जो सबसे पहला नाम आता है वह काइन मास्टर ऐप के बारे में। यह ऐप अपनी बेस्ट फीचर्स एंड क्वालिटी के वजह से ही दर्शकों के बीच में फेमस है।

यह एक पावरफुल वीडियो एडिटिंग ऐप है। बहुत सारे लोग इस ऐप का यूज यूट्यूब वीडियो बनाने में भी करते हैं। इस ऐप की सहायता से आप फोटो की अलग-अलग स्लाइडिंग स्टाइल में वीडियो बना सकते हैं।

अगर आप इस ऐप से वीडियो एडिटिंग करते हैं तो इसमें ऐसे बहुत सारे फीचर है जो आपको फ्री में मिल जाते हैं। लेकिन अगर आप एडिट किए गए वीडियो सेव वाटर मार्क हटाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको काइन मास्टर का प्रीमियम वर्जन खरीदना होगा।

काइन मास्टर ऐप में ऑडियो फिल्टर, ट्रांजिशन इफेक्ट ,स्पीड कंट्रोल, स्पीकर ट्रीमिंग ,सोशल शेयरिंग ,एनिमेशन स्टाइल, रियल टाइम रिकॉर्डिंग, बैकग्राउंड म्यूजिक, मल्टीप्लेयर आदि के बेहतरीन फीचर्स अवेलेबल है।


सबसे अच्छा कैमरा वाला मोबाइल फोन 2023 | सबसे अच्छा कैमरा वाला फोन कौन सा है 2023


2. Go Pro Quick – video editor app

 

इस ऐप की सहायता से आप अपने फोटो की वीडियो गाना लगाकर बना सकते हैं। यह एक पावरफुल वीडियो एडिटिंग ऐप है जिसमें मल्टी फीचर अवेलेबल है। इस ऐप की हेल्प से आप इंस्टाग्राम और यूट्यूब के लिए भी वीडियो एडिट कर सकते हैं।

गो प्रो क्विक एक बहुत ही फेमस ऐप है। इसको लगभग 10 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने इंस्टॉल कर रखा है जिनके द्वारा इसे प्ले स्टोर पर 4.7 रेटिंग दी गई है। इसकी रेटिंग से आप अंदाजा लगा सकते हैं

कि यह अपनी फीचर्स और क्वालिटी की वजह से कितना ज्यादा फेमस है।इस ऐप के कुछ फीचर्स जिनमें -ऐड फोटो म्यूजिक, वीडियोस टेक्सट्रीम, सोर्स मैनुअली ऑटोसिंक, फिल्टर्स वीडियो ,एडिटिंग स्टाइल आदि है।



3. Video Maker Music Video Editor

 

इस वीडियो एडिटर ऐप को आप प्ले स्टोर पर फिल्मीगो के नाम से भी सर्च कर सकते हैं। यह एक बहुत ही शानदार पावरफुल वीडियो एडिटिंग टूल है। इस ऐप में आप अपने फोटो का अलग-अलग स्टाइल में वीडियो डिजाइन कर सकते हैं।

इस ऐप को 100 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है और इसकी प्ले स्टोर पर रेटिंग 4.5 है जो कि काफी दमदार है। अगर आप फिल्मीगो से वीडियो एडिट करते हैं तो आप उन्हें सीधे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।

फिल्मीगो के कुछ फीचर्स जिसमें- टेक्स्ट एंड फोटोस स्टाइल ,कट ट्री मिसपेल्ट ,क्रिएटिव सबटाइटल, म्यूजिक गैलरी ,एक्सपोर्ट वीडियो इन हाई क्वालिटी ,डायरेक्टली शेयर ऑन सोशल मीडिया आदि हैं।

 

4. Power Director Video Editor App

 

पावर डायरेक्टर वीडियो एडिटर ऐप एक बहुत अच्छा वीडियो एडिटिंग ऐप है जिस की सहायता से आप अपने फोटो की वीडियोस बना सकते हैं। इसका इंटरफेस बेहद आसान है। प्ले स्टोर पर अब तक इस ऐप को लगभग 50 लोगों से ज्यादा ने इंस्टॉल किया हुआ है।

इसको प्ले स्टोर पर 4.5 स्टार की रेटिंग मिली है। यह एक मल्टीपल फीचर वाला ऐप है जिसमें बहुत अच्छे अच्छे फीचर्स अवेलेबल हैं। इसकी सहायता से आप अपनी फोटो का अलग-अलग स्टाइल में स्लाइडिंग वीडियो बना सकते हैं।

पावर डायरेक्टर के फीचर्स में मल्टीप्लेयर ओवरलोडिंग मोड ,फोटो वीडियो एडिटर, क्रोमा की, वीडियो इफैक्ट्स एंड म्यूजिक एंड शेयर एचडी वीडियोस एंड ऑडियो आदि शामिल है।

 

5. Photo video maker App

 

जैसा कि आप इस के नाम से ही क्लियर समझ सकते हैं कि यह फोटो की सहायता से वीडियो बनाने वाला ऐप है। इस ऐप को जब डिवेलप किया गया था तो यह केवल फोटो एडिटिंग के लिए बनाया गया था।

लेकिन अब इसमें फोटो वीडियो मेकर के रूप में भी फीचर अपडेट कर दिए गए हैं। इस ऐप की कई खास बात है जिसमें एक यह है कि आप इसे वीडियो बनाने से पहले फोटोस को एडिट कर सकते हैं

और अपने फोटोस के साथ MP3 सॉन्ग लगाकर बहुत अच्छा वीडियो क्रिएट कर सकते हैं। अब तक इस ऐप को प्ले स्टोर पर लगभग 10 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और इसको 4.1 स्टार की रेटिंग मिली है।

इस ऐप में मल्टीपल फीचर अवेलेबल है। जैसे सिंपल इंटरफेस, फोटो फ्रेम विद डायवर्स कलर्स ,शेयर वीडियो ऑन फेवरेट ऐप ,सपोर्ट हाई रेगुलेशन इमेज एड टेक्स्ट, स्टीकर्स एंड एडिट फोटोज ,ऑटोमेटिक सेविंग वीडियो आदि शामिल है।

 

6. Scoompa Video, slideshow maker app

 

जब आप फोटो से वीडियो बनाने के लिए ऐप को सर्च करते हैं तो इस ऐप का नाम भी उस लिस्ट में आता है। यह एक बहुत ही अच्छा फोटो एडिटिंग एंड वीडियो मेकिंग ऐप है जिसकी सहायता से आप स्लाइड शो वीडियो बना सकते हैं।

इस ऐप को अब तक प्ले स्टोर पर से 10 मिलियन लोगों से भी ज्यादा ने इंस्टॉल किया हुआ है। यहां पर इसे 4.5 की रेटिंग मिली है। आप इस ऐप के साथ वीडियो को एडिट कर सकते हैं।

इसमें मल्टीपल फीचर अवेलेबल हैं जैसे टेक्स्ट एंड फोटोस, मॉडिफाई सेव वीडियो ,फिल्टर ,स्टीकर, इंसटेंट प्ले वीडियो एड फोटो फ्रेम विद गैलरी और कैमरा आदि।

 

7. photo video editor app

 

इस वीडियो एडिटिंग ऐप की सहायता से आप बहुत ही आसानी से अपने फोटो का MP3 सॉन्ग के साथ छोड़ कर वीडियो क्रिएट कर सकते हैं। इस ऐप को यूज करना बहुत आसान है। इसे आपको प्ले स्टोर पर 4.1 स्टार की रेटिंग मिली हुई है।

इस ऐप को लगभग 10 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने इंस्टॉल किया गया है। इस ऐप में मल्टीपल फीचर हैं ।जैसे ऐड फोटो फ्री म्यूजिक क्लिप फॉर इंस्टाग्राम, स्टनिंग फिल्टर्स, वीडियो कंट्रोल सोशल , क्लियर इंटरफ़ेस आदि।

 

8. Pixgram – video photo slideshow app

 

फोटो से वीडियो बनाने वाले ऐप में पिक्सग्राम का नाम भी टॉप पर आता है। इस ऐप की सहायता से आप बेहद शानदार वीडियो क्रिएट कर सकते हो वह भी बहुत आसानी से ।इसमें आप अपने फोटो की वीडियो बनाकर उन पर MP3 सॉन्ग भी सेट कर सकते हो

यह इस ऐप का साइज बहुत ही छोटा है। यह केवल 10 एमबी का है। प्ले स्टोर पर इसको 3.8 स्टार की रेटिंग मिली हुई है। पिक्सग्राम में मल्टीपल फीचर अवेलेबल है। जैसे- मिक्स फोटो एंड वीडियो, सिंपल एडिटर, वीडियो फिल्टर ,डिफरेंट वीडियो साइज ,सोशल शेयरिंग आदि।

 

8. Music video maker slideshow app

 

अगर आप बेहद आसानी से अपने फोटो से वीडियो बनाने के लिए कोई ऐप सर्च कर रहे हैं तो म्यूजिक वीडियो मेकर आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस ऐप की सहायता से आप बहुत ही आसानी से अपने फोटोस का MP3 सॉन्ग के साथ वीडियो क्रिएट कर सकते हैं।

यह बहुत ही कम साइज की ऐप है इसका साइज से 17 एमबी है। प्ले स्टोर पर इसको 4.3 स्टार की रेटिंग मिली हुई है। इसमें मल्टीपल फीचर अवेलेबल है।

जैसे ऐड फोटो एंड वीडियो क्लिप ,फ्री म्यूजिक क्लिप ,फिल्टर्स वीडियो कंट्रोल ,स्लो मोशन टाइम लेफ्ट और हाई स्पीड, सोशल मीडिया शेयर आदि।

 

9. Photo slideshow with music app

 

स्लाइड शो वीडियो बनाने के लिए सबसे बेहतरीन ऐप फोटो स्लाइडऐशो विद म्यूजिक है। इसमें आप अलग-अलग फिटर के साथ स्लाइड शो वीडियो बना सकते हो। इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4.1 स्टार की रेटिंग मिली हुई है।

इसे आपको प्ले स्टोर से अब तक लगभग 10 मिलियन से ज्यादा लोगों ने इंस्टॉल किया हुआ है। यह प्ले स्टोर पर मल्टीपल फीचर के साथ अवेलेबल है। जैसे रिमूव सिलेक्टेड इमेज इमेज, फिल्टर एड टेक्स्ट ऑन फोटो, इमेज ब्राइटनेस सेलेक्ट मैक्सिमम 50 इमेज, शेयर ऑन सोशल मीडिया आदि।

 

10. Video editor and maker inshot

 

इनशॉट एक बहुत ही फेमस android.app है यह मोबाइल में स्क्रीन रिकॉर्डिंग से लेकर वीडियो एडिटिंग के लिए फेमस है ।अगर आप यूट्यूब वीडियो बनाते हैं तब भी इन शार्ट आपके लिए लाभदायक हो सकता है।

इस ऐप को यूज करना बेहद आसान है इस ऐप को प्ले स्टोर से 500 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है। इसको 4.4 स्टार रेटिंग दी गई है इसलिए आप अंदाजा लगा सकते हैं

कि इस ऐप हो कितना ज्यादा यूज किया जाता है। इस ऐप में मल्टीपल फीचर अवेलेबल है ।इसकी सहायता से आप अपने मोबाइल की रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। इसमें आप वीडियो एडिट कर सकते हैं।

 

तो दोस्तों यह था हमारा आज का लेख जिसके माध्यम से हमने आपको वीडियो एडिटिंग एप के बारे में बताया। इन टॉप 10 फोटो से वीडियो बनाने वाले एप्स से आप अपनी अच्छी से अच्छी वीडियो बना सकते हो। यह सभी ऐप आपको प्ले स्टोर पर अवेलेबल मिलेंगे।

जहां से आप इंस्टॉल कर सकते हो। मैं उम्मीद करता हूं कि आप हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी ।अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी हो तो आप हमें अपनी प्रतिक्रिया कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं। धन्यवाद!

Leave a Comment