आजकल फैशन की दुनिया में हर कोई अपनी सिंपल सी चीजों को लेटेस्ट तरीके से डिजाइन करना चाहता है कुछ इस तरह का पैटर्न ही हम अपने कपड़ों में भी फॉलो करते हैं
हम भले ही सिंपल प्लेन कपड़े पहने लेकिन अगर हम उस पर थोड़ा सा भी डिजाइन कर लेते हैं या फिर उसका नेक डिजाइन अच्छे से सिलेक्ट करते हैं तो हमारे कपड़े और भी ज्यादा अच्छे लगते हैं। अगर आप अपने लिए सिंपल कुर्ती बनाना चाहती हैं
और उसके लिए आपको नैक डिज़ाइन समझ नहीं आ रहा है तो इस पोस्ट front kurti neck design में हम आपको टॉप 10 कुर्ती नैक डिज़ाइन के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें देखकर आप यह कहोगे कि सच में यह बहुत ही खूबसूरत डिजाइन है।
अगर आपकी फैशनेबल कपड़ों की दुकान है या आप सिलाई का काम करते हो तो आप इस तरह के सिंपल और लेटेस्ट डिजाइन वाले कुर्ती नेक डिजाइन बनाकर अपने कस्टमर को अट्रैक्ट कर सकते हो तो आइए बिना समय बर्बाद के शुरू करते हैं
front kurti neck design | fancy unique kurti neck designs 2023
1). fancy kurti neck design
आजकल हर कोई बहुत ही सिंपल सोबर कपड़े पहनना पसंद करता है लड़कियों के लिए तो जैसे कुर्तियां को ही अपने फैशन क्लॉथ मानती हैं वह अपनी कुर्तियां को बनाने के लिए प्लेन कपड़ों के साथ-साथ अच्छा नेक डिजाइन चुनती हैं
जिसकी वजह से उनकी ड्रेस बहुत ज्यादा अट्रैक्टिव लगती है अगर आपको भी कुछ इस तरह के कपड़े पहनना पसंद है तो आप भी इन खूबसूरत डिजाइन को अपनी कुर्ती में अप्लाई कर सकते हो।
यह एक बहुत ही खूबसूरत कुर्ती नैक डिज़ाइन है जिसको बनाना भी बहुत आसान है इनको बनाने में अलग से किसी भी मैटेरियल स्टोन की जरूरत नहीं पड़ेगी इन्हें
आप आसानी से फैब्रिक की सहायता से ही बना सकते हो आप डिफरेंट डिफरेंट कलर की कुर्तियों को इन खूबसूरत डिजाइन के गलों के साथ बना सकते हो इस तरह के ड्रेस को आप किसी भी पार्टी वेडिंग में पहन कर जा सकते हो।
2). unique kurti neck design
अगर आपको अपने लिए सिंपल कुर्ती बनानी है और आपको अभी तक उसके नैक डिजाइन समझ नहीं आ रहा है तो आप इस खूबसूरत नैक डिजाइन को अपने कुर्ती में अप्लाई कर सकते हो यह डिजाइन देखने में बहुत ज्यादा खूबसूरत लग रहा है
साथ ही साथ इसे बनाना भी बहुत ही आसान है इसके लिए आपको अलग से किसी भी मटेरियल की जरूरत नहीं पड़ेगी । आप इसे सिंपल ही अपने कुर्ती के फैब्रिक से ही बना सकते हो ।इसके अलावा अगर आपको बिल्कुल सिंपल गले पहनना पसंद है
तब भी आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है क्योंकि यह बहुत ही छोटे गले की हेल्प से बनाया गया है इस तरह की गले वाली कुर्ती को आप किसी भी पार्टी वेडिंग या कॉलेज वगैरा में पहन कर जा सकती हो।
3). stylish kurti neck design
कुर्तियों के इस तरह के गले तो हमेशा ट्रेंडिंग में रहते हैं कोई साधारण लड़की हो या कोई सेलिब्रिटी इस तरह के गले वाली ड्रेस तो आपने हर किसी को पहने हुए जरूर देखा होगा
इस खूबसूरत डिजाइन को बनाने में ज्यादा मेहनत भी नहीं लगती है। इसे आप बहुत ही आसानी से घर पर बना सकते हो अगर आप इस पर डोरी लगाते हो
तो यह और भी ज्यादा खूबसूरत लगता है इस तरह के गले वाले ड्रेस को आप किसी भी सिंपल काम के लिए यूज कर सकते हो जैसे कि आपको किसी कॉलेज या स्कूल में जाना है तो आप उसे पहन कर जा सकते हो।
4). latest kurti neck design
हर कोई प्लेन और लाइट कलर के कपड़े पहनना पसंद करता है भारी कपड़ों का तो जैसे क्रेज ही खत्म हो गया हम सभी बिल्कुल सिंपल सोबर कपड़े पहनना पसंद है
अगर आप अपने लिए कुर्ती डिजाइन करने में कंफ्यूज हो रही हो तो आप इस खूबसूरत नैक डिज़ाइन के हेल्प से अपने लिए कुर्ती सेलेक्ट कर सकती हो। यह एक बहुत ही खूबसूरत नैक डिज़ाइन है
इस तरह के नए डिजाइन वाली ड्रेस को आप किसी भी पार्टी वेडिंग फंक्शन आदि में पहन कर जा सकती हो इस पर लगे हुए बटन को भी आप आसानी से घर पर बना सकते हो इनको बनाने के लिए सेम कलर के फैब्रिक का यूज़ किया गया है।
5). new kurti neck design
अगर आप गोल ,यू सेफ और वी सेफ के नेक डिजाइन वाले सूट को पहन कर बोर हो गई है और आप कुछ नया पहनना चाहती हैं तो आप इन खूबसूरत नेक डिजाइन की हेल्प से अपने लिए कुर्ती बना सकती हो
यह बहुत ही खूबसूरत हो कुर्तियों के गले के डिजाइन है इनको बनाने के लिए आपको सिंपल ही बाजार से जाकर किसी भी प्रिंटेड या प्लेन कपड़े को खरीदना है।
अगर आप इन डिजाइन को डेकोरेट करना चाहती हैं तो आप स्टोन का भी यूज कर सकती हैं इस पर आप बटन भी लगा सकते हो ये डिजाइन देखने में बहुत ही खूबसूरत लग रहे हैं
अगर आप इस तरह के गले वाली कुर्ती को बनोगे तो आपकी लूक और भी ज्यादा अट्रैक्टिव लगेगी इस तरह के गले वाली कुर्तियां वेडिंग फंक्शन के लिए अच्छी आती है।
6). simple kurti neck design
इस खूबसूरत गले के डिजाइन को अगर आप इमेज में देखोगे तो आपको यह बहुत ही खूबसूरत लगेगा लेकिन जब आप इसे बनाकर पहनोगे तो शायद आपको यह और भी ज्यादा अट्रैक्टिव लगे इस गले डिजाइन की सबसे अच्छी बात यह है
कि इसको बनाने के लिए आपको किसी भी अलग से मटेरियल की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसे आप स्वयं कुर्ती के फैब्रिक में प्लेट डालकर बना सकती हो इसे बनाना बहुत ही आसान है
ये पहनने के बाद यह बहुत ही अच्छी लुक देगा इस तरह के गले वाले डिजाइन की कुर्ती को आप पार्टी वगैरह में पहन कर जा सकती हो यह आप उसे डेली यूज भी कर सकते हो।
7). kurti neck design for girl
अगर आपको कुर्ती के छोटे गले पहनना पसंद है तो आप इस खूबसूरत डिजाइन को अपने लिए सिलेक्ट कर सकते हो इस तरह के कॉलर वाले गले कुर्तियों में बहुत ही ज्यादा अट्रैक्टिव लुक देते हैं
इसमें वी शेप में एक कट बनाया गया है जो कि आसानी से बनाया जा सकता है इस को डेकोरेट करने के लिए आप स्टोन या डोरी की हेल्प भी ले सकते हो
उसको लगाने के बाद और भी ज्यादा खूबसूरत लगेगा इस तरह के गले की कुर्ती को आप ही से भी वेडिंग पार्टी में पहनकर जा सकते हो या इसे आप घर पर डाल कर सकते हो।
8). blue kurti neck design for women
अगर आपको अपनी अच्छी सी ड्रेस बनानी है और आपको अभी तक उसके गले का डिजाइन पसंद नहीं आया है तो आप इन तीन खूबसूरत नैक डिज़ाइन को ट्राई कर सकते हो यह तीनों डिजाइन देखने में बहुत ज्यादा खूबसूरत लग रहे हैं
इनको बनाने में बहुत ही सिंपल तरीके का यूज़ किया गया है तीनों गले में किसी भी तरह का कोई अलग मटेरियल नहीं लगा है इन्हें आप आसानी से फैब्रिक से बना सकते हो अगर आप इन को ज्यादा डेकोरेट करना चाहते हो
तो आप इन पर स्टोन या डोरी लगा सकते हो इस तरह की सिंपल कुर्ती को आप घर पर रोजाना पहन सकते हो या ऑफिस में भी पहनकर आ जा सकते हो।
9). new simple kurti neck design
इस तरह के डिजाइन तो आपने हर ड्रेस में देखे होंगे क्योंकि ब्लाउज से लेकर कुर्तियों तक इस डिजाइन को खूब बनाया जाता है और बनाया भी क्यों न जाए यह डिजाइन है
इतना खूबसूरत इसको बनाने के लिए आपको बाहर से किसी भी मैटेरियल की जरूरत नहीं पड़ेगी इसे आप घर पर आसानी से अपनी कुर्ती के फैब्रिक से ही बना सकते हो
उसे डेकोरेट करने के लिए आपको कॉटन बॉल को सेम कलर के फैब्रिक में कवर करके बनाना होगा इस तरह से अगर आप इस पर यह कॉटन बॉल का यूज करोगे तो आपका गला और भी ज्यादा अट्रैक्टिव लगेगा और आप इस ड्रेस को किसी भी वेडिंग फंक्शन में पहन कर जा सकोगे।
10). women kurti neck design
कुर्तियों के डिजाइन में गले के डिजाइन को बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है लगभग सभी लड़कियों के पास अलग अलग गले के डिजाइन वाली ड्रेस जरूर होगी अगर आपको छोटे गले पहनना पसंद है
तब भी आप इसे खूबसूरत गले के डिजाइन को अपनी कुर्ती के लिए सेलेक्ट कर सकती हो क्योंकि यह बिल्कुल छोटी सेफ का नैक डिज़ाइन है यह पहनने में भी कंफर्टेबल है इसे आप आसानी से घर पर रोजाना पहन सकते हो या ऑफिस में भी पहन कर आ जा सकते हो।
दोस्तों यह था हमारा आज का पोस्ट front kurti neck design जिसमें हमने आपको टॉप 10 कुर्ती नेक डिजाइन के बारे में जानकारी दी है अगर आपको अपने लिए कोई नई ड्रेस बनानी है और आपको भी तो उसके डिजाइन समझ नहीं आ रहे है
तो आप हमारे इस पोस्ट fancy unique kurti neck designs 2023 की सहायता ले सकते हो आशा करते है कि आपको हमारा यह पोस्ट जरूर पसंद आई होगी। अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आई है, तो आप अपने कमेंट बॉक्स में दे सकते हो। धन्यवाद!