सबसे सस्ता कीपैड मोबाइल प्राइस लिस्ट | सबसे अच्छा कीपैड मोबाइल 2023

आज के इस पोस्ट में आपको सबसे सस्ता कीपैड मोबाइल प्राइस लिस्ट को मिलेगा तो अगर आप भी Samsung का कीपैड वाला फोन खरीदने की सोच रहें हो लेकिन आपको कही भी इन फोन के बारे में अच्छी तरह से जानकारी नहीं मिल पाती तो चिंता न करे।

आज हम इस आर्टिकल की सहायता से आपको Samsung Keypad Phone के बारे में एकदम सही और सथिक जानकारी देंगे। जिससे आपको कीपैड फोन के बारे में कोइ कन्फ्यूजन नही होगा।

यहां नीचे हमने जो भी Samsung Keypad वाले फोन बताए है उन सभी का बजट ₹3000 से कम ही है। तो चलिए जानते है Samsung Keypad Phone with Dual Sim Card के बारे में पुरी जानकारी।

 

सबसे सस्ता कीपैड मोबाइल प्राइस लिस्ट | सबसे अच्छा कीपैड मोबाइल 2023

 

1. सैमसंग कीपैड मोबाइल

सबसे सस्ता कीपैड मोबाइल प्राइस लिस्ट | सबसे अच्छा कीपैड मोबाइल 2023

Samsung का कीपैड वाले फोन में यह सबसे पहला फोन है। Samsung के फोन में दो सिम कार्ड है। इस फोन का नाम पीटोन है। देखने में यह फोन बहुत ही छोटा है।

इस फोन में सभी तरह के 2G नेटवर्क सपोर्ट करते है। Samsung के इस फोन में 4MB का ही स्टोरेज है। बाकी आपको मेमोरी कार्ड से स्टोरेज को बढ़ाना होगा। Samsung के इस Keypad फोन में फीचर्स फोन का OS है,

जो का कीपैड फोन के लिए सबसे अच्छा OS है। यह फोन आपको ब्लैक, ब्लू, सफेद, इंडिगो ब्लू कलर में देखने को मिलेगा। अगर हम इस फोन के डिजाइन की बात करें तो इसमें दो स्पीकर होते है।

एक सामने की ओर दूसरा स्पीकर फोन की पीछे के साइड होता है। इस फोन में 17 बटन और एक छोटा सा डिस्प्ले होता है। डिस्प्ले के नीचे Samsung का ब्रैंडिंग है। फोन में ऊपर की और MP3 जैक का पोर्ट है।

और फोन की साइड पर राइट साइड चार्जिंग का पीन दीया हुआ है। फोन में रिमूवेबल बैटरी होती है। उसके नीचे सिम कार्ड के स्लॉट और SD Card का स्लॉट होता है। इस फोन में Samsung का 208 MHz का प्रोसेसर होता है।

फोन की स्क्रीन दो इंच की होती है। फोन के साथ बॉक्स में चार्जर और बैटरी आती है। कस्टमर्स ने इस फोन के लिए 5 में से 4.1 स्टार का रेटिंग दीया है। इससे हम यह अंदाजा लगा सकते है

की इस फोन की क्वालिटी कैसी होगी। इस फोन को Samsung कंपनी ने बनाया है। अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते है तो आप इसे ₹2099 में अमेजन से ख़रीद सकते है।


सबसे सस्ता मोबाइल कौन सा है जानिये यहाँ 2023


2. Samsung Keypad Phone Dual Sim Phone

सबसे सस्ता कीपैड मोबाइल प्राइस लिस्ट | सबसे अच्छा कीपैड मोबाइल 2023

अगर हम Samsung Keypad वाले दूसरे फोन की बात करेंगे। हमने जो उपर फोन देखा उसके जैसे फीचर्स वाला यह दूसरा फोन है। इस फोन का मॉडल नाम गुरु म्यूजिक 2 है। यह फोन आपको ब्लैक, ब्लू , इंडिगो ब्लू , सफेद जैसे कलर में है।

इस फोन की कीमत की बात करें तो यह फोन आपको अमेजन में और मार्केट में ₹2369 की कीमत में आसानी से मिल जाएगा। इस फोन को खास करके बुजुर्ग लोग और जिन्हें स्मार्ट फोन चलाना नहीं आता वही लोग इस फोन को खरीदते है।

इस फोन को Samsung जैसी बड़ी ब्रांड ने बनाया है। Samsung के इस कीपैड फोन के बारे और जानकारी जानें तो इस किपेड फोन आप दो सिम कार्ड चला सकते हो। साथ ही इस Samsung के फोन में आप इंटरनेट भी चला सकते हो।

इस फोन में 2जी का कोई भी नेटवर्क सपोर्ट करता है। अगर हम इस फोन के स्टोरेज की बात करें तो इसमें 16 GB का स्टोरेज फोन में ही आता है। इसके अलावा आपको और स्टोरेज चाहिए तो आप SD Card की सहायता से बढ़ा सकते हो।

अगर हम Samsung के इस फोन के डिजाइन की बात करें तो इस फोन आपको फ्रंट साइड में एक स्पीकर और 2 इंच का डिस्प्ले देखने को मिलेगा। डिस्प्ले के ठीक नीचे आपको Samsung की ब्रैंडिंग देखने को मिलेगी। इसके नीचे आपको कीपैड देखने को मील जायेंगे।

Samsung कीपैड बैक साइड में आपको एक स्पीकर और उसके नीचे Samsung की ब्रैंडिंग देखने को मील जाएगा। फोन की उपर की साइड आपको MP3 ऑडियो जैक का पोर्ट मिल जाएगा। फोन के राइट साइड में आपको इस चार्जिंग पोर्ट देखने को मील जाएगा।

फोन में रिमूवेबल बैटरी होगी। उसके नीचे दो सिम कार्ड स्लॉट और एक SD Card slot होगा। इस Samsung Keypad Phone के साथ आपको बॉक्स में बैटरी, चार्जर हैंडसेट, यूजर मैनुअल जैसी चीजें देखने को मिलेगी।


वीवो का सबसे सस्ता मोबाइल फोन 4जी 5जी 2023


3. सैमसंग मोबाइल कीपैड

सबसे सस्ता कीपैड मोबाइल प्राइस लिस्ट | सबसे अच्छा कीपैड मोबाइल 2023

Samsung Keypad के लिस्ट में जो तीसरा फोन आता है उसका नाम सैमसंग मेट्रो 313 है। यह फोन 2012 का मॉडल है। यह फोन सैमसंग कीपैड की लिस्ट में सबसे छोटा फोन है।

यह फोन वजन ने भी बहुत हल्का है। यह फोन आपको ब्लैक, ब्लू, इंडिगो ब्लू, सफेद जैसे रंगो में देखने के लिए मिल जाएगा। यह फोन आपको आसानी से अमेजन और मार्केट में ₹2500 के आसपास कीमत में मिल जाएगा।

उपर हमने जो दो फ़ोन बताए उन फोन के मुकाबले यह फोन अच्छा है क्योंकि इस कीपैड फोन में कैमरा भी है। इस फोन को आसानी से अमेजन या मार्केट से ख़रीद सकते है।

यह फोन 2020 का मॉडल है। इसमें आपको दो सिमकार्ड स्लॉट और इसमें 2G इंटरनेट कनेक्शन मिल जाएगा। इस फोन में 16GB का स्टोरेज फोन में ही मिल जाएगा। यह फोन गोल्डन कलर में है।

इससे यह कीपैड फोन और भी खूबसूरत दिखता है। इस फोन को सैमसंग कंपनी ने ही डिजाइन किया है। अगर हम इस फोन की डिजाइन की बात करे तो इस फोन में फ्रंट साइड में call स्पीकर और उसके नीचे 2 इंच का डिस्प्ले देखने को मील जाएगा।

इसके साथ ही इसके ठीक नीचे आपको सैमसंग का ब्रैंडिंग मिल जाएगा जो इस फोन पर बहुत ही शूट करता है। इसके अलावा आपको नीचे कीपैड देखने को मील जाएगा। जिससे आप अपने फोन को कंट्रोल कर सकते हो।

फोन के उपर के साइड MP3 ऑडियो जैक देखने को मिलेगा। और फोन के राइट साइड आपको चार्जिंग पॉइंट भी मिलेगा। अगर हम फोन के बैक साइड की बात करें तो वहां एक 0.3MP का कैमरा और स्पीकर मिल जाएगा।

इस फोन में आपको रिमूवेबल बैटरी देखने को मिल जाएगी। फोन में बैटरी के नीचे दो सिम कार्ड स्लॉट और साथ में SD कार्ड स्लॉट भी मिल जाएगा। इस फोन को आप अपने दादा दादी या बुजुर्ग को गिफ्ट में भी दे सकते हो।

 

4. सैमसंग कीपैड

सबसे सस्ता कीपैड मोबाइल प्राइस लिस्ट | सबसे अच्छा कीपैड मोबाइल 2023

सैमसंग का सबसे सस्ता फोन है यह सैमसंग गुरु 1215 यह फोन सिर्फ कॉल करने के लिए और मैसेज करने के लिए ही है। यह फोन आपको ब्लैक, सफेद जैसे कलर में मिल जाएगा।

अगर हम इस फोन की कीमत की बात करें तो 1890 रुपए में आपको यह फोन अमेजन पर मिल जाएगा। इस फोन की डिजाइन की बात करे तो इस फोन में सिर्फ एक ही स्पीकर है। इस फोन में एक डिस्प्ले कीपैड और होता है।

इसके पीछे की साइड सिर्फ सैमसंग की ब्रांडिंग है। इस फोन में एक ही सिम कार्ड है। इस फोन में 4MB का ही स्टोरेज है। इस फोन के बॉक्स में एक चार्जर और बैटरी आती है।

 

5. Samsung Keypad Mobile

सबसे सस्ता कीपैड मोबाइल प्राइस लिस्ट | सबसे अच्छा कीपैड मोबाइल 2023

यह फोन आपको सफेद रंग में मिल जाएगा। इस फोन का नाम सैमसंग गुरु 1200 है। यह फोन आपको आसानी से 1550 रूपए में मिल जाएगा। इस में आपको एक डिस्प्ले और स्पीकर और कीपैड देखने को मील जाएगा। इस फोन सैमसंग ने बनाया है।

अगर हम इस फोन के डिजाइन की बात करें तो यह फोन में आपको सामने की साइड उपर स्पीकर और उसके नीचे डिस्प्ले और उसके नीचे कीपैड मिल जाएंगे। फोन के पीछे की साइड आपको सैमसंग का लोगो मिलेगा।

फोन के उपर की साइड एक MP3 जैक का स्लॉट मिल जाएगा। और फोन का चार्जिंग पॉइंट होगा। इस फोन के साथ आपको एक रिमूवेबल बैटरी और चार्जर मिल जाएगा।

 

यह लेख सबसे सस्ता कीपैड मोबाइल प्राइस लिस्ट 2023 अगर आपको पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया शेयर जरुर करे धन्यवाद

Leave a Comment