चेहरे के झाइयों से परेसान लोग हमेशा झाइयों को जड़ से मिटाने वाली क्रीम? की तलाश में रहते है और इन्टरनेट पर बेस्ट क्रीम ऑफ झाइयां, झाइयों के लिए सबसे बेस्ट क्रीम कौन सी है जैसे सवाल सर्च करते रहते है ताकि उनको कोई jhaiyon ki best cream मिल जाये
और वो आपने झाइयों को ठीक कर सकें इसीलिए आज के इस पोस्ट झाइयों की सबसे बेस्ट क्रीम कौन सी है में हम टॉप 10 jhaiyon ke liye best cream लेकर आये है ताकि झाइयों से परेसान लोगों का समस्या हमारे इस पोस्ट से ख़त्म हो जाये
खूबसूरत चेहरा हर व्यक्ति की पहली पसंद होती है, इसलिए हर कोई अपने चेहरे का खास ध्यान रखता है। इसे धूल, मिट्टी, प्रदूषण से बचाना जरूरी होता है क्योंकि पोलूशन की वजह से फेस बहुत रूखा और बेजान हो जाता है
जिसकी वजह से pimples, काले दाग धब्बे और झाइयां आदि की प्रॉब्लम हो सकती है, जिससे आपके चेहरे की सुंदरता भी बिगड़ सकती है। इन सभी प्रॉब्लम को ध्यान में रखते हुए ब्यूटीशियन पिंपल, डार्क सर्कल ,पिगमेंटेशन आदि के लिए क्रीम का सुझाव देते हैं।
आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे झाइयों की 10 बेस्ट क्रीम के बारे में। जिनको रेगुलर यूज़ करने से आपके चेहरे की सभी झाइयां दूर हो जाएंगी और साथ ही साथ आपको खूबसूरत ग्लोइंग स्क्रीन मिलेगी।
झाइयों के लिए सबसे बेस्ट क्रीम कौन सी है | Top 15 jhaiyon ki best cream 2023
1. Olay बेस्ट क्रीम ऑफ झाइयां
Olay brand आजकल इंडियन मार्केट में अपने द्वारा बनाए जाने वाले बेहतरीन क्वालिटी के ब्यूटी प्रोडक्ट के लिए फेमस हो चुका है। अगर आपके चेहरे पर झाइयां है और आप चाहते हैं कि वे जड़ से खत्म हो जाए तो olay की यह क्रीम आपके लिए परफेक्ट चॉइस हो सकती है।
इसको बनाने में विटा नियासिन फार्मूला का यूज़ किया गया है, जो आपकी स्क्रीन को नमी देकर उसे अंदर तक मुलायम रखता है और मोस्चराइजर का काम करता है। इसके डेली यूज़ करने से आपके चेहरे पर से सभी झाइयां साफ हो जाएंगी
और आपको एक खूबसूरत निखरी हुई skin मिलेगी।यह झाइयों के साथ-साथ दाग धब्बों को भी कम करता है ।स्किन टोन को बेहतर करता है। इस खूबसूरत ब्यूटी ब्रांड की कीमत ₹679 है।
इसे भी देखें : [ जानिए ] पिंपल हटाने के लिए बेस्ट क्रीम कौन सी है 2023
2. Re’equil skin radiance cream
चेहरे पर से झाइयां हटाने वाली लिस्ट में Re’equil क्रीम का नाम बेस्ट ब्यूटी प्रोडक्ट में आता है। यह क्रीम मेडिकली प्रमाणित है। इस क्रीम को डेली यूज़ करने से आपके चेहरे के काले धब्बे, पिंपल्स के निशान और इसके साथ साथ पिगमेंटेशन को कम करने में मदद मिलती है।
क्रीम को नेचुरल तरीके से बनाया गया है, जो स्किन लाइटनिंग इफेक्ट दिखा सकता है। इस क्रीम को यूज करने से चहरे की गंदगी दूर होती है ।साथ ही साथ आपके चेहरे की चमक को भी बढ़ाती है। इसमें टेट्रा हाइड्रोकार्बन (जो हल्दी से निकाला हुआ है
कि एंटी ऑक्सीडेंट है) का यूज़ किया गया है, जो आपकी skin को हेल्दी बनाता है। इस क्रीम को बनाने में सल्फेट्स और पैरावेट का यूज नहीं किया गया है। यह क्रीम एल्कोहल फ्री है। इस बेहतरीन प्रोडक्ट की कीमत ₹490 है।
इसे भी देखें : [ जानिए ] दाग धब्बे चेहरा साफ करने वाली क्रीम का नाम 2023
3. Bella Vita organic papyblem pigmentation blemish cream
प्राकृतिक तत्वों से बनी यह क्रीम आपके फेस की झाइयों के लिए best हो सकती है। इसको बनाने में एलोवेरा, ग्लिसरीन, केसर और पपीते का यूज़ किया गया है, जिनके तत्व स्क्रीन की क्वालिटी को बढ़ाते हैं।
यह क्रीम माइल्ड जेल है, जो झाइयां, डार्क स्पॉट, पिंपल्स के निशान को कम करती है ।इस जेल को रेगुलर यूज करने से चेहरे की त्वचा में नमी आती है और skin को हाइड्रेट रखने में मदद मिलती है। यह क्रीम आपके फेस पर ओयल बैलेंस बनाए रखती है।
त्वचा को चमकदार और ग्लोइंग बनाती है। यह क्रीम डब्ल्यूएचओ और आईएसओ द्वारा प्रमाणित बेस्ट पिगमेंटेशन क्रीम है। इसका यूज मेल और फीमेल दोनों कर सकते हैं। इसकी कीमत ₹375 है।
इसे भी देखें : चेहरे के झाइयों को जड़ से मिटाने वाली 10 बेस्ट पतंजलि क्रीम?
4. Lotus herbal papayablem and saffron anti blemish cream
लोटस एंटी ब्लैमिश क्रीम खूबानी के तेल से बनाई गई है, जिसे काफी अच्छा मोस्चराइजिंग एलिमेंट माना जाता है। इसके साथ ही इसमें स्किन कंडीशनिंग के लिए बेस्ट एलिमेंट विटामिन इ है।
इसमें लौंग के तेल को एंटीसेप्टिक तरीके से इस्तेमाल किया गया है, जो आपके फेस पर होने वाले पिंपल्स को कम करता है और झाइयों को दूर करता है।
इस क्रीम के use से आपके फेस के डार्क सर्कल ,पिगमेंटेशन ,पिंपल्स के निशान सभी दूर हो जाते हैं ।अगर आपकी skin oil-free है, तो यह क्रीम आपके लिए बात होगी। इस क्रीम की कीमत ₹387 है।
5. Kaya pigmentation cream
इस क्रीम को यूज करने से आपके चेहरे का रंग निखर सकता है और यह आपकी त्वचा को काफी हद तक साफ कर सकती है। इस क्रीम का टेक्सचर हल्का होता है जो skin में आसानी से मिल जाता है।
यह क्रीम झाइयां व काले धब्बों को कम कर के चेहरे के रंग को निखारती है। झाइयों के लिए इस बेस्ट क्रीम को स्पेशलिस्ट द्वारा प्रमाणित किया गया है।
इस क्रीम के रेगुलर यूज़ से टैनिंग और पिगमेंटेशन के निशान तेजी से खत्म हो जाते हैं। यह क्रीम आपके फेस की skin को हाइड्रेटेड रखती है। इसमें एजलिक एसिड और फाइटिंग एसिड भी होता है। इसकी कीमत ₹833 है।
6. Depigmentation क्रीम
अगर आप चाहते हो कि आपका चेहरा आयुर्वेदिक दवाइयों से ठीक हो तो आपके लिए यह क्रीम best होगी ।झाइयों के लिए बेस्ट क्रीम को हंड्रेड परसेंट आयुर्वेदिक तरीके से बनाया गया है।
न्यू हैक पिगमेंट डीपिगमेंटेशन क्रीम दाग धब्बों को कम करती है ।साथ ही आपकी त्वचा को मोशुचराइजर ,हाइड्रेटेड रखने में भी सहायक होती है। इसको use करने से आपके चेहरे पर से झाइयां, दाग धब्बे खत्म हो जाते हैं।
साथ ही धूप में skin को होने वाली हानि से भी बचाती है। यह क्रीम चेहरे को निखरा हुआ बनाती है और आपको खूबसूरत चमकती हुई त्वचा देती है। इसकी कीमत ₹138 है।
7. Jovees Ayurveda anti blemish pigmentation cream
मीठी महकती हुई खुशबू के साथ यह क्रीम झाइयों के लिए काफी अच्छी है। यह हंड्रेड परसेंट आयुर्वेदा क्रीम है। इसकी थोड़ी सी मात्रा ही आपके चेहरे की झाइयों के लिए काफी है। यह बहुत हल्की है।
आप इसे डे क्रीम की तरह भी यूज़ कर सकते हो। यह आपके चेहरे को सॉफ्ट रखती है और उस पर झाइयों, पिंपल आदि के सभी निसानों को कम करती है ।इसकी सबसे खास बात यह है कि यह हंड्रेड परसेंट आयुर्वेदिक है
और इसमें कोई भी हानिकारक केमिकल नहीं है, जो आपके चेहरे की skin को नुकसान दे ।यह नेचुरल मोसचराइजिंग क्वालिटी वाली क्रीम है। इसकी कीमत ₹206 है।
8. Professional क्रीम
O 3+ anti oxidant and hydrating गुणों से भरपूर झाइयों के लिए बेस्ट क्रीम है। यह आपकी skin को सॉफ्ट बनाती है और हाइड्रेटिंग करने में सहायता करती है। इसके नियमित इस्तेमाल करने से त्वचा की टोन में भी सुधार होता है।
यह पिगमेंटेशन को दूर कर के चेहरे की चमक को बढ़ाती है। इसका लाइट वेट फॉर्मूला चेहरे में जल्दी absorb हो जाता है। नॉर्मल और ड्राई स्किन के लिए यह बेस्ट क्रीम है।
इसके रेगुलर यूज़ से आपके चेहरे पर पिंपल और झाइयों के निशान खत्म हो जाएंगे और आपको एक सुंदर चमकती हुई ग्लोइंग त्वचा मिलेगी। इसकी कीमत ₹475 है।
9. Honest choice anti blemish face cream
यह चेहरे की झाइयों को दूर करने के लिए एक प्राकृतिक क्रीम है, जिसे पूरी तरह से प्रकृतिक तत्वों से बनाया गया है। इसमें ऐसे नेचुरल एलिमेंट्स का यूज़ किया गया है जो एंटीबैक्टीरियल और anti-inflammatory गुणों से भरपूर हैं।
जो आपके चहरे से एक्स्ट्राऑयल को हटाने में मदद करते हैं। यह क्रीम skin की गहराई में जाकर अंदर से मोशुचराइजर करती है और आपकी त्वचा को नमी देती है ।
त्वचा को हाइड्रेटिंग बनाती है। इसके रेगुलर यूज़ से आपके चेहरे पर झाइयों के निशान और पिंपल्स कम हो जाते हैं । इस क्रीम की कीमत ₹369 है।
10. jhai ke liye best cream
VLLC की यह आयुर्वेदिक क्रीम आपके चेहरे की झाइयों के लिए बेस्ट क्रीम है। इसका मल्टी एक्सल फॉर्मूला एंटी ऑक्सीडेंट विटामिन और सीलिंग ऑयल से युक्त है।
इसके नियमित प्रयोग करने से यह आपकी skin को ताजगी देती है और साथ ही साथ आपके चेहरे से दाग धब्बों को कम करती है। यह क्रीम आपके चेहरे की प्राकृतिक चमक को बढ़ाने में मदद करती है।
यह बहुत ही इफेक्टिव क्रीम है और इसका असर जल्दी दिखता है ।यह बहुत हल्की है जो आप की skin में जल्दी ही absorb हो जाती है और आपके चेहरे की सभी झाइयों को खत्म करती है इसमें ऑलिव ऑयल और सनफ्लावर के गुण भी पाए गए हैं। इसकी कीमत ₹206 है।
11. Gorgesqin Anti Pigmentation Cream
अगर आप भी अपने चेहरे पर होने वाली झाइयों से परेशान आ गए हैं और आपको काफी कुछ यूज़ करके भी उनसे छुटकारा नहीं मिल पा रहा हैं तो आपको झाइयों कि इस बेस्ट क्रीम को एक बार इस्तेमाल करके देखना चाहिए
यह बहुत ही प्रभावशाली क्रीम है जिसे झाइयों को दूर करने के लिए एक बेस्ट क्रीम माना गया है। यह क्रीम डर्मेटोलॉजिस्ट द्वारा भी सजेस्ट की जाती है ।अगर आप इस क्रीम को रोजाना यूज करते हैं, तो आपके चेहरे पर मौजूद सभी झाइयां दूर हो जाएंगी।
साथ ही साथ आपके चेहरे से डार्क स्पॉट, pigmentation आदि भी कम होंगे और आपको शानदार निखरी हुई ग्लोइनगं त्वचा मिलेगी। इसके साथ-साथ आपके चेहरे का रंग भी निखरेगी।
इसकी कीमत ₹436 है ।यह 10 ग्राम का पैक है जिसे आप ऑनलाइन भी खरीद सकते हो ।यह भारत ने बनाया हुआ एक भरोसेमंद प्रोडक्ट है।
12. Neuhack Pigmentation cream
अगर आप चाहते हैं कि आपके चेहरे पर मौजूद सभी तरह के डार्क सर्कल, पिगमेंटेशन और झाइयां पूरी तरह से हट जाएं तो आप इस क्रीम को यूज कर सकते हो। यह एक बहुत ही अच्छी क्रीम है जिसका पॉजिटिव रिजल्ट देखने को मिला है।
इसकी क्वालिटी का पता आप इसके कस्टमर रिव्यू से भी लगा सकते हो। इसे आप ऑनलाइन ऑर्डर भी कर सकते हो। अगर आप इस क्रीम को रोजाना यूज करते हो तो आपके चेहरे पर मौजूद सभी तरह के दाग धब्बे और झाइयां दूर हो जाएंगे।
उसके साथ-साथ आप के चेहरे का रंग भी निखरेगा ।इसकी कीमत ₹138 है आपको इस बेहतरीन क्रीम को जरूर ट्राई करना चाहिए इसे प्राकृतिक तत्वों की सहायता से बनाया गया है। यह एक आयुर्वेदिक क्रीम है जिसका आपके चेहरे पर कोई साइड इफेक्ट भी देखने को नहीं मिलता है।
13. Mamaearth Honey Malai Cream
अगर आपके चेहरे की त्वचा झाइयों और डार्क स्पॉट की वजह से इस रूखी और बेजान हो गई है और आप चाहते हैं कि आपको कोई ऐसी क्रीम का नाम पता लग जाए जो आपकी क्रीम को मोसचुराइजिंग के साथ-साथ ब्राइटनिंग भी करती है।
यानी कि अगर आप चेहरे की ड्राइनेस को दूर करना चाहते हैं तो आप इस शहद मलाई वाली क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हो। वैसे तो यह एक कोल्ड क्रीम है
लेकिन झाइयों पर भी इसके बहुत ही असरदार रिजल्ट देखने को मिले हैं। इसे शहद और मलाई दो प्राकृतिक इंटीग्रैंड से मिलाकर बनाया गया है। इसकी कीमत ₹314 है।
आप इसे अमेजॉन से ऑनलाइन भी खरीद सकते हो। यह सभी प्रकार की त्वचा के लिए है। अगर आप इस क्रीम को रोजाना इस्तेमाल करोगे तो यह आपके चेहरे की चमक को बढ़ाएगी।
14. DERMA15 PIGMENTATION CREAM
अगर आपके चेहरे पर झाइयां आई हुई हैं और आप उनसे बहुत ज्यादा परेशान हो और आप चाहते हो कि आप की झाइयां हमेशा के लिए दूर हो जाए तो आप इसे डरमा 15 पिगमेंटेशन क्रीम को ट्राई कर सकते हों।
यह डर्मेटोलॉजिस्ट द्वारा सुझाई गई एक बहुत ही अच्छी क्रीम है। इसके रोजाना 7 दिनों तक इस्तेमाल करने से आपके चेहरे पर मौजूद सभी तरह की झाइयों के निशान जड़ से खत्म हो जाएंगे और आपके चेहरे का रंग भी निखरेगा।
यह आपके चेहरे पर मौजूद एंटी पिगमेंटेशन और एंटी फ्रीकल के लिए एक बेस्ट क्रीम है। इसकी कीमत ₹275 है ।आप इसे अमेजॉन से ऑनलाइन ऑर्डर भी कर सकते हो ।इस क्रीम को सभी प्रकार की स्किन के लिए बनाया गया है।
इसे ड्राई स्किन के साथ-साथ ऑइली स्किन वाले लोग भी यूज कर सकते हैं। इसको बहुत ही अच्छे पॉजिटिव रिजल्ट देखने को मिलते हैं, जिसकी वजह से यह कस्टमर की पहली पसंद है। आपको भी इस बेहतरीन क्रीम को एक बार इस्तेमाल कर जरूर करना चाहिए।
15. Himalayan Organic face cream
यह हिमालय का एक आयुर्वेदिक प्रोडक्ट है। जिसे आप जाइए को दूर करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हो इसके आपकी त्वचा पर कोई साइड इफेक्ट भी देखने को नहीं मिलते हैं। अगर आप भी अपने चेहरे पर मौजूद झाइयों से परेशान है
और आप उन से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको यह एंटी पिगमेंटेशन क्रीम जरूर ट्राई करनी चाहिए। इसका पॉजिटिव रिजल्ट आपको 7 दिनों में ही मिल जाएगा
अगर आप इस cream को रोजाना 7 दिनों तक इस्तेमाल करोगे तो यह आपके चेहरे पर मौजूद सभी प्रकार के डार्क स्पॉट ,पिगमेंटेशन ,एंटी एजिंग सब को जड़ से मिटा देगी।
साथ ही साथ आपको ग्लोइंग और निखरती हुई त्वचा देगी। इसकी कीमत ₹662 हैं आप इसे अमेजॉन से ऑनलाइन भी खरीद सकते हो। यह सभी प्रकार की त्वचा के लिए बनाई गई है। इसे ऑइली और ड्राई दोनों तरह की स्कीन वाले लोग यूज कर सकते हैं। यह खास करके depigmentation and anti aging cream है।
तो ऊपर हमने झाइयों के लिए सबसे बेस्ट क्रीम कौन सी है के बारे में और प्राइस बता दिया है तो उम्मीद करता हूँ की आपको हमारा यह पोस्ट jhaiyo ki best cream kaun si hai 2023 पसंद आया होगा तो कैसा लगा आज का हमारा यह पोस्ट jhaiyon ke liye best cream हमें निचे कमेंट में जरुर बताये धन्यवाद
RateDekho.in पर आपका स्वागत है ! इस वेबसाइट पर Amazon, Fipkart पर मिल रहे सामानों का रेट और उसके बारे में हिंदी में बताते है ताकि लोग सबसे सस्ता और सबसे अच्छा सामान ऑनलाइन खरीद सके