दुल्हन का मेकअप का सामान | मेकअप सामान नाम लिस्ट फोटो 2023

काफी लोगो को दुल्हन मेकअप सामान लिस्ट इन हिंदी में नही पता होता है इसीलिए मै आज मेकअप सामान नाम लिस्ट photo सहित दिखाऊंगा एक अच्छी दुल्हन तभी सजती है जब उसकी मेकअप लिस्ट में पूरा सामान हो यानी कि मेकअप किट ही उसकी सुंदरता में चार चांद लगाती है आज के आज हम बात करने वाले हैं

दुल्हन के मेकअप के सामान के बारे में आप मे से कुछ ऐसे लोग होंगे जिनको अभी तक यह नहीं पता होगा कि दुल्हन की मेकअप किट में कौन-कौन से सामान आते हैं l तो अगर आपको भी मेकअप किट के पूरे सामान की लिस्ट के बारे में जानना है

तो हमारा आज का यह पोस्ट दुल्हन सामान लिस्ट इन हिंदी आपके लिए हेल्पफुल होने वाली है यहाँ हम आपको उन सारे सामान की लिस्ट के बारे में बताएंगे जो एक मेकअप किट में होते हैं।

अगर आप कभी मार्केट में मेकअप किट लेने जाए और उसमें कुछ प्रोडक्ट मिसिंग है तो आप इस पोस्ट के जरिए उस प्रोडक्ट को अपने मेकअप किट में ऐड करवा सकते हो l

 

दुल्हन मेकअप सामान लिस्ट इन हिंदी 2023

 

1). Primer

दुल्हन का मेकअप का सामान | मेकअप सामान नाम लिस्ट फोटो 2023

अगर बात ब्राइडल मेकअप किट की आती है तो उसमें सबसे पहला प्रोडक्ट प्राइमर होता है l प्राइमर का यूज मेकअप करने से पहले होता है यह आपके चेहरे की त्वचा को मेकअप के लिए तैयार करता है l

यह आपके फाउंडेशन और मेकअप के लिए एक बेस् बनाता है जो चेहरे की त्वचा पर महीन रेखाओं को छुपाता है एक अच्छा प्राइमर ड्राई और ऑयली स्किन को भी कंट्रोल करता है। मार्केट में अलग-अलग ब्रांड के प्राइमर अवेलेबल है

लेकिन लोरियल पेरिस primer बेस , & जिग ट्रांसफॉर्मिंग स्मूथिंग प्राइमर, कलरबार परफेक्ट मैच प्राइमर बहुत ही अच्छे क्वालिटी के प्राइमर है आप इन में से किसी एक को खरीद सकते हो l

Buy Here


Dulhe Ki Mehndi Design Photo | दूल्हे की मेहंदी डिजाइन फोटो 2023


2). Concealer

दुल्हन का मेकअप का सामान | मेकअप सामान नाम लिस्ट फोटो 2023

प्राइमर के बाद मेकअप में दूसरे नंबर पर कंसीलर आता है l आपकी ब्राइडल मेकअप किट में कंसीलर का होना भी बहुत जरूरी है कंसीलर का प्रयोग चेहरे पर पिगमेंट्स, डार्क स्पॉट और रेडनेस को छुपाने के लिए किया जाता है l

अगर आपको परफेक्ट और स्मूथ फर्निशिंग वाला ब्राइडल मेकअप चाहिए तो आपको अच्छा कंसीलर खरीदना होगा l आप lakme कंसीलर या बोबी ब्राउन इंस्टेंट फुल कवर कंसीलर खरीद सकती हो l यह दोनों ही बहुत ही अच्छी क्वालिटी के कंसीलर हैं l

Buy Here

3). Foundation

दुल्हन का मेकअप का सामान | मेकअप सामान नाम लिस्ट फोटो 2023

अगर आपको बिल्कुल परफेक्ट मेकअप करना है तो आपको मेकअप किट के सामान को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना चाहिए l इसमें तीसरे नंबर पर जो सबसे जरूरी प्रोडक्ट है वह फाउंडेशन है l

जिसे आप एक अच्छे ब्रांड का खरीद सकते हो Foundation का यूज़ चेहरे पर makeup को फिक्स करने के लिए किया जाता है l यह 5 घंटे से अधिक समय तक ऑयल कंट्रोल करता है

और मेकअप को परफेक्ट स्मूथनिंग देता है l आप मैक स्टूडियो फिक्स क्लोज spf-50 या lakme का फाउंडेशन खरीद सकती हो l यह दोनों ही फाउंडेशन बहुत ही अच्छी क्वालिटी के हैं l

Buy Here

4). face compact

दुल्हन का मेकअप का सामान | मेकअप सामान नाम लिस्ट फोटो 2023

Face compact भी मेकअप ब्राइडल किट का एक प्रोडक्ट है l चेहरे के मेकअप को टच अप करने के लिए फेस कंपैक्ट बहुत ही जरूरी होता है l lakme एक्सपर्ट अल्ट्रामैट spf30 एक बहुत ही अच्छा फेस कंपैक्ट प्रोडक्ट है जिसका यूज आप ब्राइडल मेकअप में कर सकते हो l

Buy Here

5). Blush

दुल्हन का मेकअप का सामान | मेकअप सामान नाम लिस्ट फोटो 2023

Blush को भी ब्राइडल मेकअप किट में इंक्लूड किया गया है l blush के बिना किसी भी ब्राइडल का मेकअप अधूरा माना जाता है l यह गुलाबी या लाल रंग के परफेक्ट sade के साथ बहुत ही अच्छा ग्लो देता है l

यह ब्राइट रंगों में मिलता है l चीकबोन्स पर गुलाबी या लाल रंग का blush बहुत ही खूबसूरत लगता है l आप मार्केट से किसी भी अच्छी ब्रांड का blush खरीद सकती हो l आप mebelline New York fit me blush भी खरीद सकती हो l

Buy Here

6). Highlighter

दुल्हन का मेकअप का सामान | मेकअप सामान नाम लिस्ट फोटो 2023

अगर आपको चमकदार मेकअप पसंद है तो आपको हाइलाइटर का जरूर इस्तेमाल करना चाहिए l हाइलाइटर के बिना भी ब्राइडल मेकअप अधूरा माना जाता है l हाइलाइटर के प्रयोग से ग्लैमरस और इफेक्टिव लुक आती है l

हाइलाइटर के रंगों को आप अपने लहंगे से मैच करके लगा सकते हो l इसके लिए आप कलरबार परफेक्ट सेल्फी हाइलाइटर खरीद सकते हो l यह एक बहुत ही अच्छी क्वालिटी का हाइलाइटर है जो कि एक अच्छी ब्राइडल मेकअप किट में जरूर होना चाहिए l

Buy Here

7). Makeup setting spray

दुल्हन का मेकअप का सामान | मेकअप सामान नाम लिस्ट फोटो 2023

हर कोई चाहता है कि उसका मेकअप लंबे समय तक चले यानी कि आप शादी की सारी रस्में पूरी कर लो उसके बाद भी आपका मेकअप खराब ना हो l

इसके लिए आपको मेकअप सेटिंग स्प्रे की जरूरत होती है l यह आपके मेकअप को लॉक कर देता है और उसे अधिक समय तक खराब नहीं होने देता है l

Buy Here

8). lip shades लिपस्टिक

दुल्हन का मेकअप का सामान | मेकअप सामान नाम लिस्ट फोटो 2023

जब बात दुल्हन के मेकअप की होती है तो लिप कलर उसमें एक बहुत ही इंपॉर्टेंट रोल प्ले करता है l लिप्स कलर मेकअप का एक बहुत ही जरूरी प्रोडक्ट है जिसे दुल्हन की मेकअप किट में जरूर होना चाहिए l

Lipshade को आप अपने लहंगे के कलर के हिसाब से खरीद सकती है l वैसे तो मार्केट में मल्टी कलर के lipshade-available है जिसमें आपको एक साथ ही सभी रंगों की लिपस्टिक मिल जाती हैं l

लड़कियां अपने पर्स में पैसे रखना भूल सकती हैं लेकिन लिपस्टिक कभी नहीं l मार्केट में दो तरह की लिपस्टिक मिलती हैं जिसमें एक लिक्विड और दूसरी सॉफ्ट आप किसी भी अच्छे से ब्रांड का lipstick खरीद सकते हो l lakme लिपस्टिक के लिए एक बहुत ही अच्छी कंपनी है आप इसका लिपसेट भी खरीद सकते हो l

Buy Here

9). lip balm

दुल्हन का मेकअप का सामान | मेकअप सामान नाम लिस्ट फोटो 2023

होठों की देखभाल के लिए लिप बाम बहुत ही जरूरी है l lips को बिना moisturize किए अगर आप उन पर लिपस्टिक लगाते हो तो वह बहुत ही ड्राई नजर आते हैं जिसकी वजह से लिपस्टिक अच्छा नहीं लगता है और आपका मेकअप फीका पड़ जाता है l

इसलिए दुल्हन की मेकअप किट में लिप बाम का होना बहुत ही जरूरी है l लिप बाम का रोजाना इस्तेमाल करने से हमारे होंठ बहुत ही सॉफ्ट और मुलायम रहते हैं जिससे अगर हम लाइट कलर का लिपस्टिक भी लगाते हैं तो वह भी हमें बहुत ज्यादा सूट करता है l

Buy Here

10). kajal

दुल्हन का मेकअप का सामान | मेकअप सामान नाम लिस्ट फोटो 2023

आंखों की खूबसूरती के लिए काजल लगाना बहुत ही जरूरी है l काजल न केवल हमारी आंखों को खूबसूरत बनाता है बल्कि आंखों के अंदर से धूल मिट्टी निकालने में भी मदद करता है l

काजल के लगातार नियमित रूप से इस्तेमाल करने से हमारी पलके भी काली और घनी होती है l काजल भी ब्राइडल के मेकअप का एक बहुत ही जरूरी प्रोडक्ट है l आप lakme का काजल खरीद सकते हो यह बहुत ही अच्छा होता है जो आंखों से बाहर नहीं आता है l

Buy Here

11). Eyeliner

दुल्हन का मेकअप का सामान | मेकअप सामान नाम लिस्ट फोटो 2023

इफेक्टिव आइज मेकअप के लिए आईलाइनर लगाना बहुत ही जरूरी है l आईलाइनर से हमारी आंखें बहुत ही खूबसूरत और बड़ी-बड़ी लगती है और आई लाइनर के बिना दुल्हन का मेकअप अधूरा है मार्केट में बहुत अच्छे-अच्छे ब्रांड के आई लाइनर अवेलेबल है

लेकिन मैं आपको lakme ब्रांड का आईलाइनर सजेस्ट करुंगी l वह बहुत ही अच्छा आईकॉनिक आई लाइनर है जो पसीने में या गर्मी में बहता नहीं है l यह लिक्विड और पेंसिल दोनों फॉर्म में अवेलेबल है आप उसे अपने लिए खरीद सकते हो l

Buy Here

12). Mascara

दुल्हन का मेकअप का सामान | मेकअप सामान नाम लिस्ट फोटो 2023

पलकों को संवारने के लिए मस्कारा बहुत ही जरूरी है l अगर हम पूरा मेकअप कर ले और मस्कारा ना लगाएं तो मेकअप की चमक फीकी लग सकती है l इसीलिए दुल्हन की मेकअप किट में मस्कारा जरूर होना चाहिए l

मसकारे को भी आप किसी भी कंपनी का खरीद सकते हो l लेकिन अगर आप lakme ब्रांड का मसकारा खरीदते हो तो यह आपके लिए बेस्ट प्रोडक्ट हो सकता है l

Buy Here

13). Eyeshadow

दुल्हन का मेकअप का सामान | मेकअप सामान नाम लिस्ट फोटो 2023

आईशैडो के बिना आंखों का मेकअप अधूरा है l एक अच्छी दुल्हन की मेकअप किट में आईशैडो जरूर होना चाहिए l आईशैडो को आप अपने लहंगे से मैच करके अपने मेकअप में ऐड कर सकते हो l

eyeshadow से हमारी आंखें और फेस का मेकअप बहुत ही ब्राइट लगता है l मार्केट में आईशैडो मल्टी कलर के अवेलेबल है l आप किसी भी अच्छे ब्रांड का आईशैडो खरीद सकते हो l

Buy Here

14). Eye primer

दुल्हन का मेकअप का सामान | मेकअप सामान नाम लिस्ट फोटो 2023

आई प्राइमर दुल्हन के मेकअप लिस्ट का जरूरी हिस्सा है जिसके बिना आपकी आंखों का मेकअप नहीं हो सकता l दुल्हन की मेकअप लिस्ट में आई प्राइमर का होना बहुत जरूरी है l

यह आपके आंखों के मेकअप को फिक्स करने में आपकी हेल्प करता है l मार्केट में बहुत सी अच्छी-अच्छी कंपनियों के प्राइमर अवेलेबल है आप उनमें से किसी एक को अपने लिए खरीद सकते हो l

Buy Here

15). Hand cream

दुल्हन का मेकअप का सामान | मेकअप सामान नाम लिस्ट फोटो 2023

भले ही किसी को मेकअप करना पसंद ना हो लेकिन हैंड क्रीम तो सभी इस्तेमाल करते हैं खास करके सर्दियों में तो सभी को हैंड क्रीम की जरूरत होती है

लेकिन दुल्हन के सामान में हैंड क्रीम का होना बहुत जरूरी है l हैंड क्रीम हमारे हाथों को सॉफ्ट रखती है आप Vaseline & ponds ब्रांड के हैंड क्रीम खरीद सकते हो l

Buy Here

16). Nail paint

दुल्हन का मेकअप का सामान | मेकअप सामान नाम लिस्ट फोटो 2023

जब बात हाथों को सवारने की आती है तो नेल पेंट का नाम सबसे पहले आता है l बिना नेल पेंट के मेकअप अधूरा होता है l नेल पेंट को आप अपने लहंगे के कलर के अनुसार खरीद सकते हो l नेलपेंट खरीदते समय आपको यह ध्यान रखना चाहिए

कि आप जो नेलपेंट खरीद रहे हो वह किसी अच्छे ब्रांड का होना चाहिए क्योंकि मार्केट में कुछ लोकल कंपनी के नेलपेंट होते हैं जो लगाने के बाद ही उतर जाते हैं इसलिए आपको अच्छे ब्रांड का नेल पेंट खरीदना चाहिए l

Buy Here

17). Makeup brushes and sponges

दुल्हन का मेकअप का सामान | मेकअप सामान नाम लिस्ट फोटो 2023

मेकअप ब्रश और स्पोंज भी ब्राइडल किट का बहुत ही जरूरी हिस्सा है क्योंकि इसके बिना आप अपने चेहरे पर किसी भी प्रकार के प्रोडक्ट को अप्लाई नहीं कर सकते lमेकअप ब्रश भी कई प्रकार के होते हैं जिसे आप अपनी ब्यूटीशियन की सलाह के अनुसार खरीद सकती हो l

Buy Here

18). Makeup remover

दुल्हन का मेकअप का सामान | मेकअप सामान नाम लिस्ट फोटो 2023

अगर हम मेकअप को अपने चेहरे पर ज्यादा समय तक रखते हैं तो हमारी चेहरे की त्वचा बहुत ही रूखी हो जाती है इसीलिए मेकअप को उतारने के लिए आपके पास मेकअप रिमूवर होना बहुत ही जरूरी है l

मेकअप रिमूवर आपके चेहरे से सभी प्रकार के प्रोडक्ट को हटाने में सहायता करता है l यह दुल्हन की ब्राइडल किट का एक बहुत ही जरूरी सामान है जिसे मेकअप किट में जरूर होना चाहिए l

Buy Here

19). Nail paint remover

दुल्हन का मेकअप का सामान | मेकअप सामान नाम लिस्ट फोटो 2023

अगर आपको अपने ड्रेस के कलर के हिसाब से नेल पेंट लगाना पसंद है तो आपके पास नेल पेंट रिमूवर होना चाहिए जिससे आप प्रतिदिन अलग-अलग प्रकार की नेलपेंट लगा सकती होl

नेल पेंट रिमूवर की सहायता से नेल पेंट को रिमूव करना बहुत ही आसान होता है l यह मेकअप किट का एक बहुत ही जरूरी सामान है इसे आप अपने लिए खरीद सकते हो l

Buy Here

20). cotton balls

दुल्हन का मेकअप का सामान | मेकअप सामान नाम लिस्ट फोटो 2023

फेस को क्रीम की सहायता से भी साफ किया जा सकता है उसके लिए हमें चेहरे पर हल्के हाथों से क्रीम अप्लाई करनी होती है उसे फिर कॉटन बॉल से रिमूव करना होता है इसीलिए कॉटन बॉल्स भी मेकअप किट का बहुत ही जरूरी सामान है जो कि ब्राइडल किट में होना बहुत ही जरूरी है l

Buy Here

21). Small mirror

दुल्हन का मेकअप का सामान | मेकअप सामान नाम लिस्ट फोटो 2023

अगर आप की मेकअप किट में स्मॉल मिरर है तो आप उसकी सहायता से लिपस्टिक आईशैडो आदि को सेट कर सकते हो l मेकअप किट में स्मॉल मिरर जरूर होना चाहिए l

Buy Here

22). Sindoor and bindi

दुल्हन का मेकअप का सामान | मेकअप सामान नाम लिस्ट फोटो 2023

अगर आप पूरा मेकअप कर ले और बिंदी ना लगाए तो आपका मेकअप अच्छा नहीं लगेगा और सिंदूर के बिना तो श्रंगार ही अधूरा होता है l

इसीलिए आप की मेकअप किट में सिंदूर और बिंदी होने चाहिए l बिंदी को आप अपने लहंगे और दूसरी ड्रेस के रंगों के साथ मैच करके भी खरीद सकते हो l

Buy Here

23). Rose water

दुल्हन का मेकअप का सामान | मेकअप सामान नाम लिस्ट फोटो 2023

अगर आप अपने चेहरे पर प्रतिदिन गुलाब जल लगाते हो तो यह आपके चेहरे की त्वचा के लिए बहुत ही अच्छा होता है l रोज वॉटर लगाने से चेहरे की स्किन खिली खिली हो जाती है l एक आइडल मेकअप किट में रोज वाटर जरूर होना चाहिए l

Buy Here

महिलाओं के लिए अन्य कुछ जरूरी प्रोडक्ट

 

मेकअप किट में होने वाले सामान के अलावा भी कुछ ऐसे सामान है जो महिलाओं के लिए जरूरी होते हैं जिनमें से कुछ इस प्रकार हैं- 

 

Safety pins

 

अगर आप किसी शादी पार्टी या फंक्शन के लिए रेडी हो रही है तो आप की मेकअप किट में सेफ्टीपिन का होना बहुत ही जरूरी है l सेफ्टी पिंस की सहायता से आप अपने लहंगा के दुपट्टा या साड़ी को अटैच कर सकती हो l

 

Comb

 

कंघी का मेकअप किट में होना भी बहुत जरूरी है जिसकी सहायता से आप अपने बालों को खुद ही सवार सकती हो l

 

Hair nets and hairpins

 

अगर आपके पास हेयर पिंस है तो आप उनके साथ आते आसानी से अपना हेयर स्टाइल बना सकते हो l

 

Sanitary napkins 

 

महिलाओं को अपने पर्स में सेनेटरी नैपकिन  जरूर रखना चाहिए जो उन्हें इमरजेंसी में काम आ सकते हैं l

 

दोस्तों यह था हमारा आज का पोस्ट दुल्हन मेकअप सामान लिस्ट इन हिंदी जिसमें हमने आपको ब्राइडल मेकअप किट में होने वाले सामान की लिस्ट के बारे में बताया है आप हमारे द्वारा बताए गए मेकअप किट में मिलने वाले सामान के नाम याद करके उसे अपने मेकअप किट में डलवा सकते हो

मैं आशा करता हूँ कि आपको हमारा यह पोस्ट जरूर पसंद आई होगी अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आई है तो आप हमें अपनी प्रतिक्रिया कमेंट बॉक्स में दे सकते हो। धन्यवाद!

Rate this post

Leave a Comment