double floor normal house front elevation designs 2023

किसी भी काम को करने से पहले हम उसकी रूपरेखा तैयार करते हैं ठीक इसी प्रकार अगर हम घर बनाने की सोच रहे हैं तो हम उसके बारे में पूरी प्लानिंग करते हैं हमें किस प्रकार का घर बनाना है? उसका डिजाइन कैसा होगा?

हम उस में किस तरह के मटेरियल का यूज करने वाले हैं? और सबसे इंपोर्टेंट कि हम उसका फ्रंट एलिवेशन किस तरह का बनाने वाले हैं?अगर आपको भी घर बनाने से पहले इस तरह के विचार आ रहे हैं और आपको इनको कोई सलूशन नजर नहीं आ रहा है

तो हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से सजेशन देने वाले हैं आप इस पोस्ट के माध्यम से डबल फ्लोर नॉरमल हाउस फ्रंट एलीवेशन डिजाइंस के बारे में देख सकते हो यह टॉप टेन फ्रंट एलिवेशन डिजाइन को एलिवेशन टाइल्स की हेल्प बहुत ही सुंदर तरीके से डिजाइन किया गया है।

अगर आपको भी बेहतरीन और खूबसूरत घर बनवाना है तो आप इन में से किसी एक डिजाइन अपने लिए पसंद कर सकते हो। तो आइए बिना समय बर्बाद करते हमारी आज की इंटरेस्टिंग पोस्ट

 

double floor normal house front elevation designs 2023

 

1). Simple house front design elevation

double floor normal house front elevation designs 2023

अगर आप एक अच्छा घर बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो उसके लिए आपको एलिवेशन फ्रंट डिजाइन एलिवेशन की जरूरत पड़ेगी आप इस सिंपल हाउस फ्रंट डिजाइन एलिवेशन को देख सकते हो

यह डिजाइन बहुत ही खूबसूरत है खूबसूरत होने के साथ-साथ इसे बहुत ही सिंपल तरीके से डिजाइन किया गया है। इस तरह के घर को आप बहुत ही कम जगह में डबल फ्लोर के साथ बना सकते हो इसे बनाने में आप अच्छी क्वालिटी के मटेरियल का यूज करोगे

तो यह है सालो साल तक बिना खराब हुए ऐसे ही चमकता रहेगा इस घर को बिना ग्लास डेकोरेशन के बनाया गया है। ज्यादातर लोग घरों के फ्रंट एलिवेशन डिजाइन में ग्लास का यूज करते हैं लेकिन ग्लास वाला हाउस का फ्रंट एलिवेशन डिजाइन उन लोगों के लिए अच्छा होता है

जहां पर गर्मी कम पड़ती है क्योंकि अगर आप गर्म जगह पर रहते हो तो वहां पर कांच के गर्म होने से ज्यादा गर्मी उत्पन्न होती है जिसके लिए आपको कूलिंग सिस्टम पर ज्यादा खर्च करना पड़ता है।


मकान के सामने की डिजाइन फोटो | घर का बाहरी डिजाइन फोटो 2023


2). मॉडर्न हाउस फ्रंट एलिवेशन डिजाइन

 

सभी चीजों के लेटेस्ट होने के साथ-साथ घरों के डिजाइन के फ्रंट एलिवेशन भी लेटेस्ट तरीके से इंजीनियर द्वारा बनाए जा रहे हैं इंजीनियरिंग के फील्ड में घरों के फ्रंट एलिवेशन डिजाइन के एक से एक बढ़कर नमूने पेश किए जाते हैं

अगर आपको भी घर के फ्रंट एलिवेशन डिजाइन का अच्छा सा डिजाइन चाहिए तो आप इस डिजाइन वाले घर को बनवा सकते हो इसे बनाने में अच्छे मटेरियल का यूज किया जाएगा तो इसकी चमक और उम्र बरकरार रहेगी यह डबल फ्लोर का घर है

जिसमें बाहर खुली जगह भी है अगर आपको एक नॉर्मल जगह पर इस तरह का घर बनवाना है तो आप इसे डिजाइन को अपने लिए पसंद कर सकते हो इस फ्रंट हाउस एलिवेशन डिजाइन में लाइट डेकोरेशन इसकी सुंदरता को भी ज्यादा बढ़ा रहा है।

 

3). लेटेस्ट फ्रंट हाउस एलिवेशन डिजाइन

double floor normal house front elevation designs 2023

इस घर के डिजाइन को देखने के बाद तो आप का मन भी सेम इसी तरह के घर को बनवाने का करेगा यह एक डबल फ्लोर फ्रंट हाउस एलिवेशन का बहुत ही खूबसूरत डिजाइन है

जिसे आप प्लांट और लाइट की हेल्प से और भी ज्यादा सुंदर बना सकते हो इस तरह के घर की खास बात यह होती है कि आप इस फ्रंट एलिवेशन डिजाइन को बहुत ही कम जगह में एडजस्ट करके बनवा सकते हो।

इस डिजाइन में घर को बंद कमरे जैसा ना बनाकर ओपन रूम में बनाया गया है जो कि डबल फ्लोर पर है फ्रंट एलिवेशन हाउस डिजाइन का यह एक बहुत ही लेटेस्ट डिजाइन है।

 

4). Beautiful double floor front house elevation design

double floor normal house front elevation designs 2023

अगर आप भी डबल फ्लोर का घर बनवाने की सोच रहे हो और आपको उसके लिए फ्रंट एलिवेशन का डिजाइन सर्च कर रहे हो तो आप इस खूबसूरत डबल फ्लोर फ्रंट हाउस एलिवेशन डिजाइन को पसंद करके अपने घर को सेम इस तरह से बनवा सकते हो

यह एक कम जगह में बहुत ही अच्छी तरीके से एडजस्ट करके बनाए जाने वाला डबल फ्लोर फ्रंट एलिवेशन डिजाइन है उसको बनाने में खूबसूरत और different colour की टाइल्स का यूज़ किया गया है

घर में बंद कमरों के अलावा खुली हुई बरामदे जैसे स्ट्रक्चर भी बनाई गई है जहां से आप प्रकृति का नजारा ले सकते हो। यह घर आपकी कॉलोनी में खूबसूरत लुक देगा।

 

5). मॉडर्न ग्लास डबल फ्लोर फ्रंट एलीवेशन डिजाइन

double floor normal house front elevation designs 2023

घर का यह डिजाइन उन लोगों के लिए बेस्ट है जो ठंडी जगह पर रहते हैं इस घर को बनाने में ज्यादा ग्लास का यूज़ किया गया है और ग्लास ठंडी जगह पर सही रहता है क्योंकि गर्म जगह पर क्लास बहुत ज्यादा हिट करता है जिसकी वजह से हमें कूलिंग सिस्टम बनाना पड़ता है।

लेकिन अगर आप पहाड़ी जैसे ऊंचे स्थानों पर रहते हो तो आप इस मॉडर्न ब्लास्ट डबल फ्लोर फ्रंट एलिवेशन डिजाइन को पसंद कर सकते हो ।यह घर देखने में भी बहुत खूबसूरत लग रहा है इसमें वाइट और ऑरेंज कलर का कॉन्बिनेशन भी बहुत अच्छा लग रहा है।

 

6). नॉरमल हाउस फ्रंट एलीवेशन डिजाइन

double floor normal house front elevation designs 2023

यह फ्रंट एलिवेशन के डिजाइन उन लोगों के लिए बेस्ट है जो बिल्कुल सिंपल और नॉर्मल घर के साथ-साथ अच्छा दिखने वाला घर बनवाना चाहते हैं अगर आपको कम जगह में एक अच्छा सा फ्रंट हाउस एलिवेशन डिजाइन चाहिए तो आप इस डिजाइन को बनवा सकते हो।

यह बहुत ही कम जगह में एडजस्ट करके बनाया गया है इस तरह के डबल फ्लोर वाले घर का अगर आप यह डिजाइन बनवाओगे तो वह खूबसूरत लगेगा ।इसे बिल्कुल सिंपल और नॉर्मल तरीके से बनाया गया है

इसमें ऊपर दो रूम को अच्छे डिजाइन और पैटर्न के साथ बनाया गया है जो जिसकी खूबसूरती को बढ़ा रहे हैं घर के बाहर की तरफ कुछ खुली जगह भी है जहां से आप प्रकृति और ठंडी हवाओं का नजारा ले सकते हो।

 

7). Combination front elevation design

double floor normal house front elevation designs 2023

अगर आपको बेहतरीन कलर कॉन्बिनेशन का फ्रंट एलिवेशन डिजाइन चाहिए तो आप इस खूबसूरत डिजाइन को पसंद कर सकते हो यह एक बेहतरीन और सुंदर दिखने वाला डबल फ्लोर फ्रंट एलिवेशन डिजाइन है ज्यादातर लोग इस तरह का घर बनवाना पसंद करते हैं।

आप अपने अनुसार इस घर के रंगों में फेरबदल कर सकते हैं आप कम जगह में इस तरह के बंद डबल फ्लोर टाइप के घर को बनवा सकते हो इसमें एलिवेशन टाइल का यूज़ किया गया है ।इसका यूज होने वाला मटेरियल आप अपने रिकॉर्डिंग सुन सकते हो।

 

8). न्यू यूरोपियन फ्रंट एलिवेशन हाउस डिजाइन

double floor normal house front elevation designs 2023

घरों की इस तरह की स्ट्रक्चर ज्यादातर यूरोप में देखने को मिलती है अगर आपको भी यूरोपियन स्टाइल में घर बनवाना है तो आप इसको खूबसूरत डबल फ्लोर फ्रंट एलिवेशन डिजाइन को अपने लिए पसंद कर सकते हो

इन घरों में खिड़की और दरवाजे ज्यादा होते हैं  जिनको बहुत ही अच्छे तरीके से डिजाइन किया जाता है। इन घरों की छत थोड़ी उभरी हुई होती है और इसमें लगने वाले मटेरियल को आप अपने अकॉर्डिंग सेलेक्ट कर सकते हो।

घर बनाने के लिए आपको अच्छी जगह की जरूरत पड़ती है इनका डिजाइन और उसमें यूज होने वाली कलाकारी दोनों ही तारीफ के काबिल है।

 

9). New traditional double floor front house elevation design

double floor normal house front elevation designs 2023

यह घर उन लोगों के लिए बेस्ट है जिनके पास अच्छी खुली जगह है घर के बाहर पार्क इस घर की सुंदरता को बढ़ा रहा है यहां से आप प्रकृति की ताजी और खूबसूरत हवाओं का आनंद उठा सकते हो ।अपनी परंपरा को हर कोई साथ रखना चाहता है

अगर हमारा घर भी हमारी ट्रेडिशनल डिजाइन के जैसा दिखे तो क्या ही बात हो ज्यादातर लोग इस तरह के घर को बनाना पसंद करते हैं इस तरह के घरों को आपने पुरानी फिल्मों में ही देखा होगा

पहले लोग इस तरह के पारंपरिक डिजाइन को अपने घरो के लिए चुन सकते हो। एक बहुत ही खूबसूरत है न्यू ट्रेडिशनल डबल फ्लोर फ्रंट हाउस एलिवेशन डिजाइन है।

 

10). ब्रिक स्टाइल डबल फ्लोर फ्रंट एलिवेशन डिजाइन

 

घर तो ईट से ही बनाए जाते हैं लेकिन अगर हम घर के बाहर फ्रंट एलिवेशन पर ब्रिक्स स्टाइल में डिजाइन बनवाते हैं तो वह बहुत ही खूबसूरत लगता है यह डबल फ्लोर फ्रंट एलिवेशन का डिजाइन जिसमें ब्रिक्स स्टाइल का यूज़ किया गया है

इस तरह के घर को आप कलर टाइल्स प्लांट आदि से डेकोरेट कर सकते हो आप अच्छी खुली जगह में बनवाते हो तो या और भी ज्यादा खूबसूरत लगेगा इसमें डबल फ्लोर पर खुली जगह भी है जहां से आप खूबसूरत हवाओं का नजारा ले सकते हो

 

तो दोस्तों यह थी हमारी आज की पोस्ट जिसके माध्यम से हमने आपको डबल फ्लोर फ्रंट एलीवेशन के टॉप टेन डिजाइन के बारे में बताया है अगर आपको भी डिफरेंट डिफरेंट टाइप के एलिवेशन डिजाइन की जरूरत थी तो आप हमारी इस पोस्ट के माध्यम से इन्हें देख सकते हो।

मैं आशा करती हूं कि आपको हमारी यह पोस्ट जरूर पसंद आई होगी अगर आप हमारी आपस पसंद आई है तो आप अपनी प्रतिक्रिया कमेंट बॉक्स में दे सकते हो धन्यवाद।

Leave a Comment