आज के आधुनिक युग में हर कोई फैशन के हिसाब से कपड़े पहनता है कपड़े पहनना ना केवल जरूरत है बल्कि फैशन भी है कभी-कभी हमें अपने लिए कुछ फैशनेबल और लेटेस्ट कपड़े खरीदने होते हैं
लेकिन हमें उनका नाम पता नहीं होता और हम इसी कन्फ्यूजन में रहते हैं कि वह इस डिजाइन का था या ऐसे बना हुआ था लेकिन अगर जब तक किसी चीज का सटीक नाम नहीं बताएंगे तो शॉप कीपर हमें उस चीज को नहीं दे सकता।
तो इसलिए आपको फैशनेबल कपड़ों का नाम जरूर पता होना चाहिए इस कन्फ्यूजन क्वेश्चन में हम आपकी हेल्प करने वाले हैं आज के इस पोस्ट लड़कियों और लड़कों के कपड़ों के नाम और फोटो 2023 जिसमे हम आपको सभी प्रकार के कपड़ों के नाम बताएंगे
इस पोस्ट में हम आपको छोटे बच्चों के जितने भी तरह के कपड़े अलग-अलग स्टाइलिश और फैशनेबल तरीके से बनाए गए हैं और उन सभी के नाम बताएंगे
साथ ही साथ लड़को और महिलाओं के लिए भी अलग-अलग तरह के स्टाइलिश और ट्रेडिशनल कपड़ों के नाम के बारे में डिस्कस करेंगे तो आइए बिना समय बर्बाद किए के शुरू करते हैं
लड़कियों और लड़कों के कपड़ों के नाम और फोटो 2023
ऊपर लिखे सभी नाम अलग-अलग फैशनेबल कपड़ों के नाम हैं जिन्हें आप अपने लिए मार्केट में जाकर आसानी से खरीद सकते हो अब हम आपको इनमें से कुछ मुख्य कपड़ों के डिजाइन और उनके खास क्वालिटी के बारे में बताएंगे ताकि अगर आपको मार्केट में से ठीक उस तरह के कपड़े खरीदने हैं तो आप उन्हें दिखाकर खरीद सकते हो।
1). पैंट शर्ट
बच्चे हो या बड़े पेंट शर्ट तो सभी पहनते हैं बस फर्क इतना होता है कि छोटे बच्चों के लिए छोटे साइज की पैंट शर्ट खरीद जाती है और बड़ों के लिए बड़े साइज की खरीद सकते हो लेकिन पेंट शर्ट के भी कई प्रकार हो सकते हैं
जैसे की पैंट कोट वाली पैंट शर्ट जींस पैंट या फिर फैशनेबल pant अगर आपको भी इस तरह की पैंट शर्ट खरीदनी है तो आप इस इमेज के अकॉर्डिंग खरीद सकते हों
इसमें आपको फॉर्मल, कैजुअल और फैशनेबल तीनों तरह की पैंट शर्ट दिखाई गई हैं इस तरह के फॉर्मल कपड़ों का आप किसी भी पार्टी, function में पहन कर जा सकते हो।
2). Trousers and t-shirt
ट्राउजर्स एंड टीशर्ट का पहनावा भी बिल्कुल सिंपल है ट्राउजर्स और टीशर्ट को लड़के और लड़कियां दोनों पहनते हैं फर्क बस इतना है कि लड़कों के लिए अलग तरह के ट्राउजर और टीशर्ट होते हैं
तथा लड़कियों के लिए अलग डिजाइन के आज के फैशनेबल age में t-shirt trousers हमेशा trend में रहते रहते हैं trousers एंड टीशर्ट को रोजाना पहनावे के लिए भी सबसे अच्छा माना जाता है
क्योंकि यह अट्रैक्टिव लुक देने के साथ-साथ कंफर्टेबल भी हैं इस तरह के कपड़ों को पहनकर आप स्कूल, कॉलेज आदि में जा सकते हो
3). जैकेट्स
जैकेट का पहनावा भी बहुत नॉर्मल है जैकेट्स अलग-अलग तरह की होती हैं जैसे हूडी ,डेनिम, लेदर या फिर सिंपल जैकेट जैकेट को भी सभी पहनते हैं जैसे लड़कियों के लिए अलग तरह की जैकेट होती है लड़कों के लिए अलग तरह की जैकेट होती हैं
अगर आपको अपने लिए जैकेट खरीदनी है तो आप डेनिम या लेदर जैकेट में से कोई भी अपने अकॉर्डिंग खरीद सकते हो अगर हम डेनिम की जैकेट पहनते हैं तो यह हमें बहुत ही अट्रैक्टिव और डेशिंग लुक देता है। जैकेट का पहनावा बहुत ही फैशनेबल है
और इसे बनने के बाद बहुत ही स्टाइलिश लुक मिलती है अगर आप डेनिम या लेदर की जैकेट पहनते हो तो यह आपके सभी कपड़ों के साथ मैच करती है।
4). Traditional wear
भले ही हम आधुनिक युग में रह रहे हो और हमने अपनी सभ्यता को काफी हद तक पश्चिमी सभ्यता में बदल लिया हो लेकिन आज भी हम जब त्योहार और शादी वगैरा मनाते हैं तो हम ट्रेडिशनल कपड़े पहनना ही पसंद करते हैं
ट्रेडिशनल कपड़ों में मुख्य रूप से धोती कुर्ता ,शेरवानी ,कोट पेंट ,पठानी सूट वगैरा आते हैं इस तरह के कपड़ों में बहुत ही अच्छी ट्रेडिशनल लुक आती है और इन्हें पहनने के बाद हम अट्रैक्टिव भी दिखते है।
5). स्पोर्ट्स वियर
स्कूल कॉलेज में आपने देखा होगा ऐसे बहुत से बच्चे होते हैं जिन्हें स्पोर्ट्स में इंटरेस्ट होता है और वह इसमें पार्टिसिपेट भी करते हैं जब हम स्टार्टिंग से ही स्पोर्ट्स की तरफ रुझान रखते हैं तो हमें स्पेशल स्पोर्ट्सवेयर पहनने की सलाह दी जाती है
इस तरह के स्पोर्ट्सवेयर को पहनकर हम अच्छे तरीके से एक्सरसाइज या कोई भी गेम खेलने में कंफर्टेबल होते हैं स्पोर्ट्सवेयर को बहुत ही कंफर्टेबल और बेस्ट क्वालिटी के फैब्रिक से बनाया जाता है स्पोर्ट्स वियर लड़के और लड़कियों के लिए अलग अलग तरीके के बनाए जाते हैं जो मार्केट में अवेलेबल है।
6). साड़ी
जिस तरह से पुरुषों का पारंपरिक पहनावा शेरवानी ,कोट पैंट को माना जाता है ठीक उसी तरह से औरतों के लिए साड़ी भी एक पारंपरिक वस्त्र है और भारत में तो इसे संस्कृति से जुड़ा हुआ माना जाता है
भारत में कई तरह के अलग-अलग डिजाइन वाली बेहतरीन साड़ी पहनी जाती है जिसमें बनारसी जयपुरी सिल्क आदि की साड़ी लोकप्रिय हैं साड़ी पहनने के बाद औरतों की सुंदरता और भी ज्यादा निकल कर सामने आती है
साड़ी सिंपल और स्टाइलिश दोनों तरह की पैटर्न में डिजाइन की जाती है साड़ी को पहनने के बाद सादगी के साथ-साथ स्टाइलिश लुक भी मिलती है सिंपल और प्लेन साड़ी आजकल औरतों द्वारा ज्यादा पसंद की जाती हैं।
7). लहंगा
भारत में होने वाली कोई भी शादी लहंगे के बिना पूरी नहीं हो सकती लहंगा लड़कियों की मनपसंद ड्रेस होता है जिसमें क्रॉप टॉप, घाघरा चोली और अनारकली आदि मुख्य हैं लहंगा स्टाइलिश और फैशनेबल ड्रेस होने के साथ-साथ पारंपरिक ड्रेस भी है
जिसकी वजह से भारत में यह अलग-अलग डिजाइन में मौजूद है आप भारत में लहंगे को एक से एक टरेंड में खरीद सकते हो आजकल गोल्डन कलर का लहंगा बहुत ही ट्रेडिंग में है
लगभग हर लड़की अपनी शादी के लिए गोल्डन कलर का लहंगा खरीद रही है इसकी वजह से मार्केट में यह अलग-अलग डिजाइन में अवेलेबल है इसके अलावा लाल रंग का लहंगा तो हमेशा ही ट्रेंडिंग में रहता है क्योंकि लाल रंग को शादी में शुभ माना जाता है।
8). Gown for girls
लड़कियां पार्टी या स्कूल कॉलेज फंक्शन में गाउन जैसे कैजुअल ड्रेस पहनना पसंद करती हैं और भारत में गाउन में एक से एक लेटेस्ट डिजाइन में अवेलेबल है
क्योंकि ज्यादातर जिन लड़कियों की शादी नहीं हुई है वह साड़ी ना पहन कर गाउन पहनना पसंद करती हैं गाउन के साथ आप स्कार्फ, दुपट्टा आदि को भी अटैच कर सकती हो जो कि आपकी ड्रेस के सुंदरता को और भी ज्यादा बढ़ाता है
गाउन सिंपल और फैशनेबल दोनों तरह से डिजाइन किए जाते हैं गाउन को बहुत ही स्टाइलिश तरीके से डिजाइन किया जाता है जिसकी वजह से हर लड़की किसी भी पार्टी में कैजुअल ड्रेस के तौर पर गाउन खरीदना पसंद करती है।
9). सूट सलवार
अगर आप बिल्कुल कंफर्टेबल कपड़े पहनना पसंद करते हो तो आपके लिए सूट सलवार बेस्ट ऑप्शन है सूट सलवार कंफर्ट का दूसरा नाम है इसे भारत के लगभग हर हिस्से में पहना जाता है सूट सलवार न केवल सिंपल होते हैं
बल्कि इनको स्टाइलिश तरीके से भी डिजाइन किया जाता है यह औरतों को सादगी के साथ स्टाइलिश लुक भी रहता है मार्केट में कई मुख्य तरह के जैसे पटियाला, पंजाबी ,नेट फैब्रिक सिल्क के सूट अवेलेबल है।
सूट सलवार के स्थानों पर शरारा सूट प्लाजो सूट आदि भी ट्रेंड में है इस तरह के न्यू ट्रेंडिंग सूट सलवार के डिजाइन लड़कियों के द्वारा खूब पसंद किए जाते हैं।
10). जींस टॉप
वैसे तो जींस टॉप का पहनावा पश्चिमी सभ्यता का है लेकिन आजकल पूरे विश्व में ही यह बहुत ही फैशनेबल और ट्रेंड में रहता है लगभग हर लड़की जींस टॉप पहनना पसंद करती है और जींस टॉप अलग-अलग डिजाइन में भी मार्केट में अवेलेबल है
लड़कियां स्टाइलिश दिखने के लिए जींस टॉप आदि पहनना पसंद करती है वह किसी भी कॉलेज trip आदि में जींस पहनती है जींस टॉप बनने में भी कंफर्टेबल होते हैं
इन्हें पहनकर आप आसानी से यात्रा कर सकते हैं या कहीं पर भी आसानी से आ जा सकते हैं कंफर्टेबल होने के साथ-साथ आपको यह स्टाइलिश लुक देते हैं
दोस्तों यह था हमारा आज क पोस्ट लड़कियों और लड़कों के कपड़ों के नाम और फोटो 2023 जिसके जिसमे से हमने आपको सभी प्रकार के वस्त्र के नाम बताए हैं
इस पोस्ट में हमने बच्चों के सभी प्रकार के कपड़ों के नाम, लड़कों के सभी प्रकार के कपड़ों के नाम साथ ही साथ औरतों के भी सभी प्रकार के कपड़ों के नाम बताएं है
उसके अलावा हमने आपको कुछ मुख्य कपड़ों की फोटो के साथ भी उनको दिखाया है। मैं आशा करता हूँ कि आपको हमारा यह पोस्ट जरूर पसंद आई होगी अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आई है तो आप हम अपनी प्रतिक्रिया कमेंट बॉक्स में दे सकते हो धन्यवाद!
RateDekho.in पर आपका स्वागत है ! इस वेबसाइट पर Amazon, Fipkart पर मिल रहे सामानों का रेट और उसके बारे में हिंदी में बताते है ताकि लोग सबसे सस्ता और सबसे अच्छा सामान ऑनलाइन खरीद सके