आज के इस पोस्ट जिसमें हम बात करने वाले हैं 10 ऐसी बेहतरीन चेहरे के दाग धब्बे हटाने वाली बेस्ट क्रीम के बारे में जिसके रोजाना इस्तेमाल करने से आपके चेहरे के सभी दाग धब्बे दूर हो जाएंगे। इन बेहतरीन क्रीम के रेगुलर इस्तेमाल से आपके फेस की स्किन टोन भी निखर जाएगी।
दाग धब्बों की वजह से हमारे चेहरे की स्कीन बहुत ही खराब दिखती है। जिस को सही करने का विचार हर किसी के मन में आता है। चमकदार निखरती हुई ग्लोइंग स्किन हर कोई चाहता है
तो आप भी अपने इस सपने को पूरा कर सकते हो। अगर आपके चेहरे पर बहुत सारे दाग हैं तो आप हमारे द्वारा सुझाई गई इन सबसे अच्छी क्रीम का इस्तेमाल करके उन सबको हटा सकते हो। अगर आपको क्रीम के बारे में सारा जानना है तो आप यह पोस्ट अंत तक पढ़े
चेहरे के दाग धब्बे हटाने वाली बेस्ट क्रीम | daag dhabbe ki cream 2023
1. Spawake चेहरे के दाग धब्बे हटाने की क्रीम
ब्लैक स्पॉट पिगमेंटेशन को दूर करने वाली इन सबसे अच्छी क्रीम में विटामिन सी नाइट ब्राइटनिंग क्रीम नंबर वन पर आती है। जिसे आप अपने चेहरे पर से दाग धब्बे झाइयां आदि को हटाने के लिए यूज कर सकते हैं।
इस क्रीम की कीमत ₹339 है। आप इसे अमेजॉन से ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। इस क्रीम को खासतौर पर महिलाओं के लिए बनाया गया है। इसके प्रति दिन रेगुलर इस्तेमाल से आपके चेहरे की त्वचा का रंग निखरेगा और आपको ब्राइटनेस स्कीन मिलेगी
10 बेस्ट चेहरा साफ करने वाली क्रीम का नाम | चेहरा साफ करने की क्रीम का नाम 2023
2. Medihome दाग धब्बे चेहरा साफ करने वाली क्रीम
मेडीहोम स्किन ब्राइटनिंग क्रीम को भी आप चेहरे के दाग धब्बे और झुर्रियों को हटाने के लिए यूज कर सकते हैं। आपको अच्छे रिजल्ट के लिए इस क्रीम को रेगुलर इस्तेमाल करना होगा। इस क्रीम के 50 ग्राम पैक की कीमत ₹229 है
जिसे आप ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। क्रीम को त्वचा के टोन के अकॉर्डिंग अच्छे कंपोनेंट से बनाया गया है जो आपके चेहरे की ब्राइटनेस को बढ़ाता है और उसे अच्छा ग्लो देता है।
झाइयों के लिए सबसे बेस्ट क्रीम कौन सी है | jhaiyo ki best cream kaun si hai 2023
3. Surelite White चेहरे पर दाग धब्बे हटाने वाली क्रीम
इस क्रीम के 20 ग्राम पैक की कीमत ₹369 है। आप इसे अमेजॉन से ऑनलाइन भी खरीद सकते हो। इसके रेगुलर यूज करने से आपके चेहरे के ब्लैक स्पॉट, पिगमेंटेशन ,ऐज स्पोर्ट्स सभी खत्म हो जाएंगे।
उसके साथ साथ आपके चेहरे पर नई ब्लैक स्पॉट नहीं बनेंगे। इसमें वे सभी नेचुरल इंटीग्रेट्स मिलाए गए हैं जिससे आपके चेहरे की त्वचा निखरती है। अगर आप भी खूबसूरत निखरती हुई त्वचा चाहते हैं
तो आप इस स्कीन ब्राइटनिंग क्रीम को रेगुलर यूज कर सकते हैं। यह क्रीम सभी प्रकार की त्वचा ऑयली ,ड्राई आदि के लिए बनाई गई है। इसमें एलोवेरा विमला गया है जो कि फेस स्किन के लिए अच्छा माना जाता है।
पिंपल के लिए सबसे बेस्ट क्रीम कौन सी है | पिंपल हटाने का बेस्ट क्रीम 2023
4. Glutaflo काले दाग हटाने वाली क्रीम
अगर आपको अपने चेहरे पर से ब्लैक स्पॉट, पिगमेंटेशन आदि को हटाना चाहते हैं तो आप इस बेहतरीन क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें सैंडलवुड ,एलोवेरा ,कुकुंबर आदि वे सभी कंपोनेंट से मिलकर बनाया गया है
जो आपके चेहरे की स्किन के लिए अच्छे होते हैं। यह आपके चेहरे की त्वचा की प्राकृतिक रूप से देखभाल करती है और त्वचा की गहराइयों में जाकर सभी पुराने दाग धब्बों को हटा दी है। और नए ब्लैक स्पॉट को बाहर आने से रोक दिया है।
स्कीन की कीमत ₹349 है ।आप इस अमेजॉन से ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। इस क्रीम का इस्तेमाल ऑयली और ड्राई दोनों तरह की स्क्रीन वाले लोग कर सकते हैं। इसके बेहतरीन रिजल्ट के लिए आपको इसे रेगुलर इस्तेमाल करना होगा।
20 बेस्ट गोरा होने की नाईट क्रीम | गोरा होने की बेस्ट क्रीम 2023
5. Pigmed चेहरे के दाग धब्बे हटाने वाली क्रीम
न्यू हैक ब्लैक स्पॉट, पिगमेंटेशन, एक्ने स्पॉट आदि सभी फेस प्रॉब्लम के लिए बेस्ट सॉल्यूशन है। इसके रेगुलर यूज़ से आप अपने फेस को ब्राइट बना सकते हो
यह त्वचा की गहराइयों में जाकर आपके ब्लैक स्पॉट को बाहर आने से रोकती है और उसके साथ-साथ पुराने निशानों को भी कम करती है। इस बेहतरीन क्रीम की कीमत ₹138 है।
आप इसे अमेजॉन से ऑनलाइन भी खरीद सकते हो। यह क्रीम पूरी बॉडी के लिए है। इसमें बावची ऑयल ,मंजिस्था आदि एक्टिव इंटीग्रेट है जो आपके स्किन टोन को बदलने में भी हेल्प करते हैं।
6. Nivea चेहरे पर दाग धब्बे हटाने वाली क्रीम
निव्या ब्रांड अपने द्वारा बनाए जाने वाले बेहतरीन ब्यूटी प्रोडक्ट के लिए फेमस हैं। इस के द्वारा बनाए गए ब्यूटी प्रोडक्ट का असरदार रिजल्ट रहता है।
यह क्रीम खासतौर पर पुरुषों के लिए बनाई गई है। जो उनके चेहरे पर मौजूद ब्लैक स्पॉट रिडक्शन ,पिगमेंटेशन आदि को दूर करने में हेल्प करती है। इसकी कीमत ₹150 है।
आप इसे अमेजॉन से ऑनलाइन भी खरीद सकते हो। स्क्रीन में मौजूद हाइड्रॉलिनिक एसिड एक्टिवेट इंटीग्रेंट का काम करता है जो आपके स्किन टोन को सुधारने में हेल्प करता है।
7. AroMine daag dhabbe hatane wali cream
चेहरे के डार्क स्पॉट को दूर करने की यह एक एडवांस क्रीम है। जिसके प्रतिदिन इस्तेमाल से आप अपने स्किन को और भी ज्यादा ब्राइट कर सकते हैं।
इसके डेली यूज़ करने से आपके फेस पर मौजूद सभी ब्लैक स्पॉट दूर हो जाएंगे और उसके साथ ही आपके फेस पर नये ब्लैक स्पॉट को होने से भी रोकेगा ।इसकी कीमत ₹220 है।
आप इसे अमेजॉन से ऑनलाइन भी खरीद सकते हो। इसमें मौजूद कुछ इंपॉर्टेंट इंटीग्रांट्स पपाया, अपरिकोट ऑयल ,अलमेंड ऑयल है जो आपकी स्किन टोन को खूबसूरत दिखने में मदद करते हैं।
8. Lacto चेहरे पर काले दाग धब्बे हटाने की क्रीम
लस्टर लेक्टो डार्क स्पॉट को दूर करने की एक बेहतरीन क्रीम है। अगर आप इस क्रीम को प्रतिदिन इस्तेमाल करते हैं तो यह आपके चेहरे पर मौजूद सभी प्रकार के डार्क स्पॉट पिगमेंटेशन एक्ने आदि को रिमूव करने में हेल्प करती है।
इसकी कीमत ₹217 है। आप इसे अमेजॉन से ऑनलाइन भी खरीद सकते हो। इस क्रीम में मौजूद लैक्टिक एसिड एक्टिव इंटीग्रेट के तौर पर काम करता है। जो आपकी स्किन टोन को ब्राइटनेस करने में हेल्प करता है। इसके रेगुलर यूज से आपके चेहरे का रंग भी निखरता है।
9. Moon Glow dag dhabbe ki cream
यह एक फेयरनेस क्रीम है। इस क्रीम के रेगुलर यूज़ से आपके चेहरे पर मौजूद सभी ब्लैक स्पॉट, पिगमेंटेशन आदि कम हो जाएंगे और आपके चेहरे का रंग भी निकल जाएगा। इसकी कीमत ₹350 है। आप इसे अमेजॉन से ऑनलाइन ऑर्डर भी कर सकते हो।
इस क्रीम को नेचुरल इंटीग्रेंट से बनाया गया है जो आपके चेहरे की त्वचा को हर तरह से खूबसूरत बनाती है। इस क्रीम को आप पूरी बॉडी के लिए खरीद सकते हैं। यह केवल फेस के लिए ही नहीं है बल्कि आप इसके यूज से पूरी बॉडी को भी ब्लैक स्पॉट से बचा सकती है।
10. Glowpink daag dhabbe ki cream
अगर आप अपने चेहरे पर से सभी तरह के ब्लैक स्पॉट, पिगमेंटेशन आदि को हटाना चाहते हैं तो ग्लोपिंक डार्क स्पॉट करेक्टर क्रीम आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इसकी कीमत ₹599 है।
आप इसे अमेजॉन से ऑनलाइन भी खरीद सकते हो। इसको बनाने में नेचुरल इंटीग्रेंट का यूज किया गया है। जो आपके चेहरे पर किसी भी तरह का साइड इफेक्ट होने से रोकता है। इस क्रीम को ओएली और ड्राई दोनों स्किन वाले लोग यूज कर सकते हैं।
इसको बनाने में रेड सेंडलवुड, टर्मरिक तथा जोजोबा ऑयल का यूज़ किया गया है। जो कि आपकी त्वचा की गहराई में जाकर फेस का रंग भी निखारता है।
तो दोस्तों यह थी हमारी आज की पोस्ट। जिसके माध्यम से हमने आपको बताया टॉप 10 ब्लैक स्पॉट रिमूवर क्रीम के बारे में।
हम आशा करती हूँ
कि आपको हमारी यह पोस्ट जरूर पसंद आई होगी। अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई है तो आप हमें अपनी प्रतिक्रिया कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं। धन्यवाद!
RateDekho.in पर आपका स्वागत है ! इस वेबसाइट पर Amazon, Fipkart पर मिल रहे सामानों का रेट और उसके बारे में हिंदी में बताते है ताकि लोग सबसे सस्ता और सबसे अच्छा सामान ऑनलाइन खरीद सके