10 बेस्ट चेहरा साफ करने वाली क्रीम का नाम और प्राइस 2023

चमकदार खूबसूरत निखरी हुई त्वचा हर कोई चाहता है। हम में से सभी चाहते हैं कि उनका face बिल्कुल ग्लोइंग दिखे। भले ही चेहरे का रंग थोड़ा हल्का हो लेकिन उस पर दाग धब्बे किसी को भी पसंद नहीं है।

कुछ इस तरह की प्रॉब्लम का सलूशन हम आज के इस पोस्ट chehra saaf karne wali cream में देने वाले हैं। अगर आपको भी टॉप 10 बेस्ट चेहरा साफ करने वाली क्रीम का नाम और प्राइस के बारे में जानना है

तो अंत तक बने रहे जिनके रोजाना इस्तेमाल से आप अपने चेहरे की त्वचा को चमकदार बना सकते हैं। साथ ही साथ आपके चेहरे पर मौजूद दाग धब्बे, झाइयां भी दूर कर सकते हैं।

 

10 बेस्ट चेहरा साफ करने वाली क्रीम का नाम | chehra saaf karne wali cream 2023

 

1). Ponds chehre ko saaf karne wali cream

10 बेस्ट चेहरा साफ करने वाली क्रीम का नाम | chehra saaf karne wali cream 2023

जब भी हम beauty products  के बारे में बात करते हैं तो हमारे दिमाग में सबसे पहला जो ब्रांड आता है वह ponds beauty brand है। ponds अपने द्वारा बनाए गए beauty products  की क्वालिटी के लिए फेमस है।

इसके सभी प्रोडक्ट बहुत ही असरदार और non allergic होते हैं जिन्हें आप बेफिक्र होकर अपनी face skin पर यूज कर सकते हैं। इसके कोई साइड इफेक्ट नहीं होते हैं। इनके ज्यादातर beauty products  सभी skin tone के लिए होते हैं।

उसमें फिर चाहे आपकी त्वचा Oliy हो या फिर dry. आप ponds beauty products  यूज कर सकते हैं। कुछ इस तरह की ही pondscream  है।

अगर आप भी अपना चेहरा बिल्कुल साफ दाग धब्बों रही थी देखना चाहते हैं तो आपको ponds cream को रोजाना इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसका असर आपको एक हफ्ते के अंदर-अंदर दिख जाएगा। 

ponds की इसcream  का कीमत ₹262 है। आप इसे अमेजॉन से ऑनलाइन भी ऑर्डर कर सकते हैं। यह लगभग 9 सालों से कस्टमर का भरोसेमंद beauty products  बना हुआ है।

इसमें विटामिन सी और ग्लिसरीन का मल्टीविटामिन फार्मूला है, जो आपकी त्वचा को ऑयल फ्री face देता है। यह आपके चेहरे पर मौजूद दाग धब्बों को भी कम करता है।

 

इसे भी देखें : गोरा होने की 10 सबसे अच्छी क्रीम | Best gore hone ki cream 2023

 

2). Lakme chehra saaf karne wala cream

10 बेस्ट चेहरा साफ करने वाली क्रीम का नाम | chehra saaf karne wali cream 2023

लक्मे के  सभी beauty products  अच्छी क्वालिटी और गुड रिजल्ट के लिए फेमस है। लैक्मे की इस डेcream  के 50 ग्राम पैक की कीमत ₹248 है। आप इसे अमेजॉन से ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।

लैक्मे का यहcream  पैक दिन में यूज करने वाला है। अगर आप लैक्मे की इस cream  को रोजाना इस्तेमाल करते हैं तो यह आपको वंडरफुल रिजल्ट देगा। इसके रोजाना इस्तेमाल से आपका चेहरा एकदम चमकदार दिखेगा

और उस पर मौजूदpigmentation , डार्क स्पॉट सभी खत्म हो जाएंगे। यह cream आपको  सूर्य की हानिकारक किरणों से भी प्रोटेक्ट करती है। इस बेहतरीन beauty products  का उत्पादन भारत में ही किया जाता है।

3). Glow and lovely advance multi vitamin 

10 बेस्ट चेहरा साफ करने वाली क्रीम का नाम | chehra saaf karne wali cream 2023

Glow and lovely के बारे में तो आप सभी जानते होंगे। इसकी add हमें टीवी या फिर सोशल मीडिया पर आसानी से देखने को मिल जाती है। दरअसल फेयर एंड लवली का नाम बदलकर 

Glow and lovely कर दिया है जिसमें एडवांस मल्टीविटामिन के फार्मूले का यूज़ किया गया है। यहcream  आपको सूर्य की हानिकारक किरणों से भी बचाती है। 

उसके साथ-साथ आप के चेहरे का रंग भी साफ करती है ।आपके चेहरे पर मौजूद दाग धब्बों को भी कम करने में मदद करती है। इसcream  का इस्तेमाल आप दिन में कर सकते हो। इसे लगाने के बाद आपका face  एकदम dry और ब्राइट दिखेगा।

Glow and lovely को बनाने में विटामिन सी और नियासिनैमाइड का इस्तेमाल किया गया है। जो कि skin की खास तौर पर केयर करता है Glow and lovely के इस 110 ग्राम पैक की कीमत ₹207 है। आप इसे अमेजॉन से ऑनलाइन भी खरीद सकते हो।

 

4). Vico turmeric day cream 

10 बेस्ट चेहरा साफ करने वाली क्रीम का नाम | chehra saaf karne wali cream 2023

अगर आपको आयुर्वेदिक cream  पसंद है और आपके face पर केवल आयुर्वेद ही सूट करता है तो विको टरमरिकcream  आपके लिए बेस्ट facecream  है ।इसको बनाने में हल्दी और चंदन का यूज़ किया गया है

जो इसको आयुर्वेदिक फार्मूला प्रदान करता है अगर आपकी skin dry है तो यह आपके लिए बेस्टcream  होने वाली है इसcream  का इस्तेमाल चेहरे को साफ करने के साथ-साथ दाग धब्बों को कम करने के लिए भी किया जाता है।

यह आपके face को एकदम चमकती हुई शानदार  त्वचा देती है। विको टरमरिक वर्षों से कस्टमर का भरोसेमंद ब्रांड बनी हुई है। विको टरमरिक के 70 ग्राम पैक की कीमत ₹252 है। आप इसे अमेजॉन से ऑनलाइन भी खरीद सकते हो।

 

5). Spinz BB fairness cream 

10 बेस्ट चेहरा साफ करने वाली क्रीम का नाम | chehra saaf karne wali cream 2023

अगर आपको शादी या किसी फंक्शन में जाना है और आपका face बिल्कुल डल हो रहा है या फिर उस पर डार्क स्पॉट ज्यादा हो रहे हैं। तो आपको टेंशन लेने की बिल्कुल जरूरत नहीं है।

क्योंकि बीबी फेयरनेसcream  आपको इंस्टेंट ग्लो देती है। इसcream  का इस्तेमाल आप मेकअप करने में कर सकते हो। इसके लगाने से आपको face एकदम ब्राइट और  ग्लोइंग दिखेगा

बीबी फेयरनेसcream  skin tone  के अकॉर्डिंग अलग-अलग टोन में अवेलेबल है ।आप इसे अपनी skin tone  के हिसाब से खरीद सकते हैं। इसके 30 ग्राम पैक की कीमत ₹100 है

आप इसे अमेजॉन से ऑनलाइन भी खरीद सकते हो। बेबी फेयरनेसcream  सभी प्रकार की त्वचा के लिए बनाई गई है। यह एक ओयल फ्रीcream  है जो आपके चेहरे को साफ करने में भी मदद करती है।

 

6). Garnier skin naturals brightening cream 

10 बेस्ट चेहरा साफ करने वाली क्रीम का नाम | chehra saaf karne wali cream 2023

Garnier naturals brightening cream के 30 ग्राम पैक की कीमत ₹186 है। आप इसे अमेजॉन से ऑनलाइन भी खरीद सकते हो। Garnier भी अपने द्वारा बनाए गए सभी बेस्ट ब्यूटी  प्रोडक्ट के लिए फेमस है। beauty products  का रिजल्ट बहुत ही अच्छा होता है

जिसकी वजह से ज्यादा से ज्यादा लोग इस ब्रांड की ओर अट्रैक्ट होते हैं। Garnier naturals brightening cream के रोजाना इस्तेमाल से आपका face क्लीन और ब्राइट दिखेगा। इसमें बीबीcream  और विटामिन सी का कॉन्बिनेशन है। यह आपके face को मोशुराइजर भी करता है।

 

7). Himalaya face cream 

10 बेस्ट चेहरा साफ करने वाली क्रीम का नाम | chehra saaf karne wali cream 2023

हिमालया अपने द्वारा बनाये गया आयुर्वेदिक beauty products  के लिए प्रसिद्ध है। यह आपको नेचुरल तरीके से बनाई हुई facecream  प्रोवाइड करता है

जिसका असर आपको इस्तेमाल करने के बाद साफ दिखता है ।आप हिमालय facecream  का इस्तेमाल अपने face की skin tone  को साफ करने, डार्क स्पॉट को कम करने के लिए कर सकते हैं। 

हिमालय facecream  सभी skin tone  के लिए बनाई गई है। इसे ऑइली और dry दोनों skin के लोग इस्तेमाल कर सकते हैं। हिमालय किस 200mlcream  की कीमत ₹165 है

आप इसे अमेजॉन से ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। इसको दिन में एक बार इस्तेमाल करने से आपका face पूरा दिन moisture रहेगा।   यह आपको सूर्य की हानिकारक  किरणों से भी बचाती है। क्योंकि यह आयुर्वेदिकcream  है। इसका आपकी त्वचा पर भी कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है।

 

8). O3+ Radiant Day Cream

10 बेस्ट चेहरा साफ करने वाली क्रीम का नाम | chehra saaf karne wali cream 2023

O3+ रेडिएंट डेcream  बेस्ट मॉइश्चराइजिंगcream  है। रोजाना इस्तेमाल से आपका face ब्राइट और ग्लोइंग दिखेगा। इसको सभी skin tone  के लिए बनाया गया है।

अगर आपकी skin dry याoily  है तब भी आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके 50 ग्राम पैक की कीमत ₹893 है। आप इसे अमेजॉन से ऑनलाइन ऑर्डर भी कर सकते हैं।

यह आपकी त्वचा को सूर्य की हानिकारक किरणों से भी बचाता है। इसके इस्तेमाल से आपको ग्लोइंग face मिलता है ।आप चेहरे को साफ करने के लिए और O3+ रेडिएंट डेcream  का इस्तेमाल कर सकते हो।

 

9). Lotus herbals whiteglow brightening face cream 

10 बेस्ट चेहरा साफ करने वाली क्रीम का नाम | chehra saaf karne wali cream 2023

लोटस हर्बल cream  चेहरा साफ करने की एक बहुत अच्छीcream  है जिसका रोजाना इस्तेमाल करने से आपके face पर मौजूदdark circles पिगमेंटेशन सभी साफ हो जाते हैं और आपको एक सुंदर चमकती हुई शानदार त्वचा मिलती है। यह एक डेcream  है।

इसका आपके चेहरे की त्वचा पर कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है। क्योंकि इसे हर्बल तरीके से बनाया गया है।यह एक ब्राइटनिंगcream  है। इसे सभी लोग इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके 40 ग्राम पैक की कीमत ₹203 है। आप इसे अमेजॉन से ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।

 

10). Nivya face cream 

10 बेस्ट चेहरा साफ करने वाली क्रीम का नाम | chehra saaf karne wali cream 2023

निविया facecream  ऑल सीजन मल्टीपरपजcream  है जिसका इस्तेमाल आप सर्दी ,गर्मी  दोनों  सीजन में कर सकते हैं। यह एक बहुत ही nourishment and moisturizer cream  है

जिसके रोजाना प्रयोग करने से आपके चेहरे का रंग साफ हो जाता है। चेहरे पर मौजूद सभी dark circles  ,पिगमेंटेशन कम होने लगते हैं। यह सभी skin tone  के लिए है।

अगर आपकी स्क्रीन dry या oily  है तब भी आप इसे यूज कर सकते हैं। निव्या के 12ml पैक की कीमत ₹244 है। आप इसे अमेजॉन से ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं।

 

दोस्तों यह था हमारा आज का पोस्ट chehra saaf karne wali cream जिसमें हमने आपको टॉप 10 बेस्ट चेहरा साफ करने वाली क्रीम का नाम और उसके बारे में बताया है। अगर आपका चेहरा भी रुखा बेजान हो गया है

या आपकी  skin पर बहुत ज्यादा pigmentation ,dark circles  है तो आप इनमें से किसी भी एक cream  का रोजाना इस्तेमाल कर सकते हो। इसका आपको बहुत ही शानदार रिजल्ट देखने को मिलेगा। अगर आप चाहते हैं

कि आपके चेहरे की त्वचा सालों साल ऐसी ही रहे तो आप इन बेस्ट beauty products  ब्रांड का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपको यह skin प्रोडक्ट खरीदने है तो आप लिंक से भी खरीद सकते हैं। यह सभी beauty products  अमेजॉन पर ऑनलाइन अवेलेबल है जहां से आप इन्हें खरीद सकते हैं। 

Rate this post

Leave a Comment