आपने अक्सर ऐसे बहुत से लोगों को देखा होगा जो बहुत सारे प्रयास करने के बाद भी एक हेल्थी और पावरफुल बॉडी डेवलप नहीं कर पाते हैं वे जिम जाते हैं लेकिन उसका कुछ ज्यादा बेनिफिट उन पर देखने को नहीं मिलता है
तो अगर आपको भी वेट बड़ना है और सेम प्रॉब्लम आपके साथ है आप रोजाना जिम जाते हैं हेल्दी फूड खाते हैं लेकिन आपकी बॉडी ग्रो नहीं कर रही है तो आप हमारे द्वारा बताए गए इन बेस्ट 10 प्रोटीन पाउडर में से किसी एक को अपने लिए खरीद सकते हो
आज के इस पोस्ट बॉडी बनाने का बेस्ट प्रोटीन पाउडर में हम बात करने वाले हैं Body Banane Ka Best Protein Powder के बारे में निचे हम आपको कुल 10 बेहतरीन प्रोटीन पाउडर के नाम बताएंगे
जिनकी सहायता से आप बॉडी बना सकते हो यानी कि अगर आपको भी वेट गेन करना है तो आप हमारे द्वारा बताए गए टोप 10 में से किसी एक प्रोटीन पाउडर को अपने लिए खरीद कर रोजाना यूज कर सकते हो। ये बहुत ही हेल्दी प्रोटीन पाउडर है जिनको बहुत सारे जिम ट्रेनर भी सजेस्ट करते हैं
टॉप 10 बॉडी बनाने का बेस्ट प्रोटीन पाउडर | Body Banane Ka Best Protein Powder 2023
1). Grass Fed Whey Protein Powder For Weight Gain
जब भी बात प्रोटीन पाउडर की आती है तो नंबर वन पर जो प्रोटीन पाउडर आता है उसका नाम व्हे प्रोटीन है वे प्रोटीन बहुत ही अच्छा वेट गेनर है इसके रोजाना इस्तेमाल करने से आपको अपनी बॉडी में इंप्रूव दिखेगा
प्रोटीन पाउडर का इस्तेमाल ज्यादातर मसल्स को स्ट्रांग करने के लिए और उन्हें हेल्दी और ग्रोथ करने के लिए यूज किया जाता है वह प्रोटीन को टेरा ओरिजन ब्रांड के द्वारा बनाया गया है यह वनीला फ्लेवर में बनाया गया है
इसका टेस्ट बहुत अच्छा है इसका नेट वेट 517 ग्राम है इसकी कीमत 1417 रुपए है आप इसे अमेजॉन से ऑनलाइन भी मंगवा सकते हो व्हे प्रोटीन प्योर वेजीटेरियन के लिए बहुत ही अच्छा वेट गेनर है।
यह उन लोगों के लिए एक बेस्ट ऑप्शन है जो ज्यादा वर्कआउट करते हैं यह बहुत ही कम क्वांटिटी में आपको ज्यादा प्रोटीन देता है और आपकी पूरी बॉडी को पोषण देता है।
2). Ayurveda Body Grow Weight Gainer Protein Powder
अगर आपको वेट बढ़ाना है और आप उसके लिए बहुत कुछ ट्राई कर चुके हैं लेकिन आपको किसी का भी पॉजिटिव रिजल्ट नहीं मिला है तो यह आयुर्वेदिक प्रोटीन पाउडर आपके लिए एक बेस्ट वेट गेनर साबित हो सकता है
इसके 300 ग्राम पैकिंग की कीमत ₹260 है जिसे आप अमेजॉन से ऑनलाइन भी खरीद सकते हो यह एक बहुत ही अच्छा वेट गेनर बॉडी ग्रो, मसल बिल्डिंग ,बॉडी बिल्डिंग प्रोटीन पाउडर है जिसके रोजाना इस्तेमाल करने से आपकी मसल्स मजबूत होंगी
और आप ज्यादा वर्कआउट भी कर पाने में सक्षम होंगे। यह आपको वेट बढ़ाने में भी सहायता करता है और यह आयुर्वेदिक तरीके से बनाया गया है
जिसका आपकी बॉडी पर कोई साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिलता है यह प्रोटीन सप्लीमेंट स्पोर्ट्स न्यूट्रिशन है यह खास व्यस्को के लिए बनाया गया है।
3). Elder’s Body Grow Protein Powder
अगर आपको अपनी बॉडी की अच्छी खासी ग्रोथ करनी है और आप ज्यादा मात्रा में वर्कआउट करते हो तो आप इस बॉडी ग्रो प्रोटीन पाउडर को खरीद सकते हो
यह एक बहुत ही अच्छी क्वालिटी का प्रोटीन पाउडर है जिसे अच्छे न्यूरिशमेंट के आधार पर तैयार किया गया है यह आपकी बॉडी को पूरी तरीके से पोषण देता है।
साथ ही साथ वेट बढ़ाने में भी सहायक है इसके रोजाना इस्तेमाल करने से आपकी मसल्स स्ट्रांग होती है और बॉडी भी ग्रोथ करती है इसे चॉकलेट फ्लेवर में बनाया गया है इसकी कीमत ₹229 है
आप इसे अमेजॉन से ऑनलाइन ऑर्डर भी कर सकते हो इसमें स्पेशल इंटीग्रांट्स के तौर पर शुगर मिलाया गया है जिसे अच्छा वेट गेनर माना जाता है।
4). Develo Lean Mass Gainer With Whey Protein Powder for Men
हर कोई चाहता है कि उनकी बॉडी हेल्दी हो और साथ-साथ उनकी अच्छी खासी मसल्स हो जो देखने में भी अट्रैक्टिव लगे इसलिए बहुत से लड़के जिम भी जाते हैं कुछ बॉडीबिल्डर बनना चाहते हैं
और वह केवल पर्सनैलिटी डिवेलप करने के लिए जिम करना पसंद करते हैं अगर आपको भी अपनी मसल्स ग्रोथ करनी है तो उसमें प्रोटीन पाउडर आपकी काफी हद तक सहायता करता है
उसके लिए आप मास गेनर प्रोटीन पाउडर भी खरीद सकते हो इसके 500 ग्राम पैक की कीमत ₹499 है आप इसे अमेजॉन से ऑनलाइन ऑर्डर भी कर सकते हो इसको बनाना फ्लेवर में बनाया गया है जिसकी वजह से इसका टेस्ट बहुत ही अच्छा है।
इसका डाइट वेजिटेरियन टाइप का है शाकाहारी लोगो के लिए बनाया गया है इस प्रोडक्ट के ज्यादा बेनिफिट मेटाबॉलिज्म और बॉडी की ग्रोथ करने का है इसे वयस्कों के लिए बनाया गया है
यह आपको 500 कैलोरी एक्स्ट्रा देता है जिसे आपके दिन भर में वर्कआउट में बनाने वाली कैलोरी की पूर्ति होती रहती है यह एक बहुत ही अच्छा मसल बिल्डिंग प्रोटीन पाउडर है आपको इसे जरूर खरीदना चाहिए।
5). Pharma Science Body Gainer Ayurvedic Weight Gainer Protein Powder
अगर आपको वजन बढ़ाना है तो यह आपके लिए एक अच्छा प्रोटीन पाउडर हो सकता है इसको रोजाना खाने से आपकी मसल्स मजबूत होती है साथ ही साथ बॉडी ग्रोथ करती है और आपका वजन भी बढ़ता है
इसे महिला और पुरुष दोनों के लिए बनाया गया है यह अनफ्लेवर्ड है इसमें किसी खास इंटीग्रेट को नहीं मिलाया गया है इसमें जो स्पेशल इंटीग्रेट मिलाया गया है वह अश्वगंधा है यानी कि इसे आयुर्वेदिक तरह से बनाया गया है।
इसको खाने से आपका मेटाबॉलिज्म इंप्रूव होता है साथ ही साथ आपकी मसल्स की ग्रोथ बढ़ती है अगर आप ज्यादा वर्कआउट करना पसंद करते हैं तो यह आपको ज्यादा कैलोरी देता है इसका डाइट टाइप वेजिटेरियन है
यानी कि इसे वेजिटेरियन लोग इस्तेमाल कर सकते हैं इसके 100 ग्राम पैक की कीमत ₹899 है आप इसे अमेजॉन से ऑनलाइन ऑर्डर भी कर सकते हो
6). Pro360 Muscle Building A Weight Gainer Protein Powder
प्रो 360 चॉकलेट फ्लेवर में तैयार किया गया एक बहुत ही अच्छा प्रोटीन पाउडर है जिसको रोजाना खाने से आपकी मसल स्ट्रांग होती है बॉडी अच्छे से ग्रोथ करती है साथ ही साथ आपका वजन भी बढ़ता है
यह वेजिटेरियन डाइट वाले लोगों के लिए है इसके एक किलोग्राम पैक की कीमत ₹1899 है आप इसे अमेजॉन से ऑनलाइन ऑर्डर भी कर सकते हो।
इसको पानी में मिलाकर पी सकते हो इसमें स्पेशल इंटीग्रेट्स डाइजेस्टिव एंजाइम्स है जो आपके खाने को अच्छे से पचाने में सहायक होते हैं और यह आपकी बॉडी को पूरे तरीके से अच्छा पोषण देता है
जिसकी वजह से आपकी मसल्स स्ट्रांग होती है और अच्छे से ग्रोथ भी करती हैं चॉकलेट फ्लेवर की वजह से यह बहुत टेस्टी प्रोटीन पाउडर है।
7). Ankerite Whey Pro Gold Protein Powder
अगर आप अपने वजन को बढ़ाना चाहते हैं तो वे प्रो गोल्ड प्रोटीन पाउडर आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है जिसकी सहायता से आप अपने वजन को बढ़ा सकते हो साथ ही साथ आपके मसल्स भी स्ट्रॉन्ग होते हैं
और भी अच्छे से ग्रोथ करती हैं इसकी एक बार की डोज में मिलने वाली प्रोटीन और कैलोरी आपके पूरे दिन के वर्कआउट के लिए काफी होती हैं।
इसके 1 किलोग्राम पैक की कीमत 1241 रुपए है आप इसे अमेजॉन से ऑनलाइन ऑर्डर भी कर सकते हो यह चॉकलेट फ्लेवर में बनाया गया है इसका वेजिटेरियन डाइट वाले लोग यूज कर सकते हैं
यह आपकी मसल्स में होने वाली कमी को कम करता है साथ ही साथ उनको स्ट्रांग करता है और ग्रोथ को भी बढ़ाता है आपकी बॉडी के मेटाबॉलिज्म को भी इंप्रूव करता है।
8). Muscleblaze Beginner’s Whey Protein Powder
अगर आपने अभी जिम जाना शुरू किया है और आप अपनी अच्छी खासी बॉडी बनाना चाहते हो और आप चाहते हो कि आप की मसल्स स्ट्रांग हो और जो मसल्स में कमी है
वह जल्दी से रिकवर हो जाए तो आप इस मसलब्लेज बिगिनर्स व्हे प्रोटीन पाउडर को ले सकते हो इसके 1 किलोग्राम पैक की कीमत 1349 रुपये है।
आप इसे अमेजॉन से ऑनलाइन ऑर्डर भी कर सकते हो इसे चॉकलेट फ्लेवर में बनाया गया जिसकी वजह से इसका टेस्ट भी बहुत अच्छा है यह वेजिटेरियन डाइट वालों के लिए है
इसमें किसी भी तरह का ट्रांस फेट और शुगर का यूज नहीं किया गया है यह पूरी तरह से हेल्दी है इसको खाने से आपकी बॉडी अच्छे से ग्रोथ करती है इसके रोजाना खाने से आपका वजन भी बढ़ता है।
9). Strava Nutrition All Vegan Protein Powder
यह प्लांट बेस्ट बहुत ही अच्छा वजन बढ़ाने वाला प्रोटीन पाउडर है जिसे आप रोजाना इस्तेमाल कर सकते हो यह पूरी तरीके से आपकी बॉडी को nutrition देता है इसके रोजाना खाने से आपका वजन बढ़ता है ।
साथ ही साथ आपकी बॉडी की ग्रोथ जल्दी होती है मसल्स स्ट्रॉन्ग होती हैं और आपकी बॉडी का मेटाबोलिज में भी इंप्रूव होता है इसके 1 किलोग्राम पैक की कीमत ₹1599 है
इसे वेजिटेरियन डाइट वाले लोगों के लिए बनाया गया है अगर आपको भी अपनी मसल्स की ग्रोथ ज्यादा बेहतर तरीके से बढ़ानी है तो आप इसका इस्तेमाल रोजाना कर सकते हो।
10). Leopard Nutrition Hardcore Muscle Gainer Protein Powder
चॉकलेट फ्लेवर में तैयार किया गया यह एक बहुत ही अच्छी क्वालिटी का प्रोटीन पाउडर है जिसके रोजाना खाने से आपकी मसल्स की ग्रोथ बढ़ती है और स्ट्रांग भी होती हैं
साथ ही साथ आपके वजन बढ़ाने में भी बहुत ही इफेक्टिव साबित होगा इसके किलोग्राम पैक की कीमत ₹949 है आप इसे अमेजॉन से ऑनलाइन ऑर्डर भी कर सकते हो
यह आपकी बॉडी के मेटाबॉलिज्म को भी इंप्रूव करता है यह एक बहुत ही अच्छा न्यूट्रिशन देने वाला प्रोटीन पाउडर है आपको इसे जरूर इस्तेमाल करना चाहिए।
दोस्तों यह था हमारा आज का पोस्ट बॉडी बनाने का बेस्ट प्रोटीन पाउडर जिसमे हमने आपको टॉप 10 प्रोटीन पाउडर के नाम बताए हैं जिनके रोजाना इस्तेमाल करने से आपका वजन भी बढ़ता है
अगर आपको भी ज्यादा वर्कआउट करना पसंद है तो आप इन सभी प्रोटीन पाउडर में से किसी एक को अपने लिए खरीद कर रोजाना इस्तेमाल कर सकते हो मैं आशा करता हूँ
कि आपको हमारा यह पोस्ट Body Banane Ka Best Protein Powder और इसमें में दी गई इंफॉर्मेशन जरूर पसंद आई होगी। अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आयी है तो आप हमें अपनी प्रतिक्रिया कमेंट बॉक्स में दे सकते हो धन्यवाद
RateDekho.in पर आपका स्वागत है ! इस वेबसाइट पर Amazon, Fipkart पर मिल रहे सामानों का रेट और उसके बारे में हिंदी में बताते है ताकि लोग सबसे सस्ता और सबसे अच्छा सामान ऑनलाइन खरीद सके