आज के इस लेख में हम आपको अपने बॉयफ्रेंड को गिफ्ट में क्या देना चाहिए बतायेंगे दोस्तों आजकल फंक्शन चाहे जो भी हो रिश्ता चाहे कैसा भी हो हम अपने मित्र, संबंधी और जीवनसाथी को गिफ्ट देने और लेने का बहाना ढूंढते रहते हैं और अगर हमें गिफ्ट देने के लिए अच्छा बहाना मिल जाता है तो हम परेशान हो जाते हैं
कि अब अपने मित्र , संबंधी और जीवनसाथी को ऐसा क्या गिफ्ट दें कि वह आजीवन याद रखें और हमारे लिए उसके दिल में खास जगह बन जाए इसलिए आज हम कुछ ऐसे गिफ्ट के बारे में बताएंगे जो लड़कियां और महिलाएं अपने प्रेमी व जीवनसाथी के लिए चुन सकती हैं
साथ ही हम यह भी बताएंगे कि आप यह गिफ्ट कहां से और कितनी कीमत में खरीद सकते हो उसके लिए Ratedekho.in द्वारा उपलब्ध कराए गए इस ब्लॉग को पूरा पढ़ें
अपने बॉयफ्रेंड को गिफ्ट में क्या देना चाहिए जानिए यहाँ 2023
1. Watch
अगर घड़ी पहनने का इतिहास देखा जाए तो घड़ी के पहनने का चलन बिजनेसमैन और जीवन मैं अधिक व्यस्त रहने वाले व्यक्तियों द्वारा शुरू किया गया था धीरे-धीरे घड़ी को स्टाइल और फैशन से जोड़ दिया गया
और आजकल घड़ियों को समय देखने की तुलना में स्टाइल और फैशन के लिए ज्यादा पहने जाने लगा है और टेक्नोलॉजी की वजह से घड़ियां सिर्फ समय दिखाने का साधन नहीं रही इसलिए घड़ी अपने बॉयफ्रेंड और जीवन साथी को उपहार में देने के लिए सबसे पसंदीदा गैजेट है
घड़ियों की कीमत की अगर बात की जाए तो यह 150 रुपए से शुरू होकर लाखों रुपए तक जाती है आप अपनी सहूलियत के अनुसार अपने प्रिय को एक उपयुक्त घड़ी ऑनलाइन और ऑफलाइन बाजार से खरीद कर दे सकते हो
लड़कों को बर्थडे गिफ्ट में क्या देना चाहिए | लड़कों के लिए बर्थडे गिफ्ट 2023
2. Perfume
अच्छी खुशबू किसे पसंद नहीं है ? अगर आप से अच्छी खुशबू ना आए तो आपको शर्मिंदगी भी महसूस होती होगी इसलिए कभी भी अपने किसी खास व्यक्ति से मिलने जाओ
तो एक अच्छी परफ्यूम का इस्तेमाल करके जाओ जिससे आपका साथ उनके लिए एक यादगार लम्हा बन जाए इसके साथ ही अपने बॉयफ्रेंड को उपहार देने के लिए परफ्यूम भी एक अच्छा उपहार सिद्ध हो जाता है
परफ्यूम बहुत अलग-अलग ब्रांड के आते हैं जिनकी खुशबू भी अलग अलग होती है आप सबसे पसंदीदा परफ्यूम खरीद कर अपने जीवनसाथी को गिफ्ट कर सकते हो परफ्यूम की कीमत को देखा जाए
तो इनके छोटे-बड़े पैकेट के अनुसार कीमत कम ज्यादा हो सकती है जिस की शुरुआती कीमत 65 रुपए के पॉकेट परफ्यूम से गुच्ची और अरमानी के लाखों रुपए के परफ्यूम तक है आप अपने बजट अनुसार कोई सा भी परफ्यूम गिफ्ट कर सकते हो
टॉप 10 लड़कियों के लिए बर्थडे गिफ्ट | लड़कियों के लिए बेस्ट गिफ्ट 2023
3. Shoes
साइकोलॉजी के अनुसार सामने खड़े व्यक्ति का ध्यान आपके कपड़ों से पहले आपके जूतों पर पड़ता है इसलिए जूते लड़कों को अट्रैक्टिव बनाने के लिए जरूरी हो जाते है
इसलिए आप अपने बॉयफ्रेंड को जूते गिफ्ट कर सकते हो जूते गिफ्ट करने से पहले याद कर लीजिए कि आपके बॉयफ्रेंड की पर्सनैलिटी कैसी है अगर वह जिम जाना पसंद करते हैं
तो आप उन्हें स्पोर्ट्स शूज दे सकते हैं अगर वे पार्टी और सोशल रहना पसंद करते हैं तो आप उन्हें पार्टी वियर शूज गिफ्ट कर सकते हो भारत में जूते बेचने वाले कई ब्रांड है
जैसे Nike , Puma , Redtabe आदि जिनकी कीमत 1000 रुपए से शुरू होकर 5000 और उससे अधिक भी हो सकती है आप उन्हें उनका पसंदीदा जूता गिफ्ट करके उनका दिल जीत सकती हो
शादी की सालगिरह पर क्या गिफ्ट देना चाहिए | anniversary me kya gift dena chahiye 2023
4. Wallet
अगर आप अपने बॉयफ्रेंड को गिफ्ट में देने के लिए कुछ उपयोगी और हमेशा साथ रहने वाला उपहार ढूंढ रही हो तो आप एक अच्छा वॉलेट गिफ्ट कर सकती हो क्योंकि बिना वॉलेट के जेब में रखे नोट पॉकेट में उलझ कर फट जाते हैं
या गिर जाते हैं जिससे नुकसान हो जाता है कभी-कभी जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड एटीएम कार्ड आदि गिर जाते हैं तो ज्यादा समस्या हो जाती है साथ ही अगर आप वॉटरप्रूफ वॉलेट गिफ्ट करोगी तो नोटों के भीगने का डर भी खत्म हो जाएगा
इसलिए पर्स किसी भी लड़के के लिए जरूरी हो जाता है तो आप एक अच्छी क्वालिटी का पर्स अमेजॉन से खरीद कर अपने बॉयफ्रेंड को गिफ्ट कर सकती हो पर्स की कीमत देखी जाए तो 200 रुपए से 600 रुपए तक की कीमत चुका कर एक अच्छा और टिकाऊ पर्स मिल सकता है
पति के जन्मदिन पर क्या गिफ्ट देना चाहिए जानिए यहाँ 2023
5. Photo Frame
आजकल फोटो फ्रेम को उपहार के रूप में देने का चलन भी तेजी से बढ़ रहा है क्योंकि अब आप इन फोटो फ्रेम को अपनी जरूरत के अनुसार कस्टमाइज भी करवा सकते हो अगर आप अपने बॉयफ्रेंड को गिफ्ट देने के बारे में सोच रही हैं
तो एक कस्टमाइज फोटो फ्रेम गिफ्ट कर सकती हो फोटो फ्रेम भी कई प्रकार की डिजाइन और थीम पर आधारित होते हैं तो आप अपनी पसंदीदा डिजाइन का फोटो फ्रेम खरीद कर अपने बॉयफ्रेंड को दे सकती हो
जिससे जब भी उनकी नजर उस फोटो फ्रेम पर पड़ेगी तो वह आपको याद करेंगे और उनके दिल में एक खास जगह आपके लिए हो जाएगी फ्रेम की क्वालिटी और साइज के अनुसार इसका मूल्य भी कम ज्यादा होता है
तो आप अपने बजट के अनुसार खरीद सकते हो आमतौर इनका मूल्य 250 रुपए से शुरू हो जाता है जिसे आप ऑनलाइन अमेजन से खरीद सकती हो
1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15 साल के बच्चे के लिए बर्थडे गिफ्ट 2023
6. Key Ring
कभी-कभी ऐसा होता है कि हमारे पास ज्यादा पैसे नहीं हो पाते लेकिन बॉयफ्रेंड के बर्थडे पर गिफ्ट देना जरूरी हो जाता है तब आप सोच में पड़ जाते होंगे कि कम पैसों में कौन सा गिफ्ट खरीदे हैं
ऐसी परिस्थिति में अपने बॉयफ्रेंड को गिफ्ट में देने के लिए की रिंग सबसे बेहतरीन वस्तु है क्योंकि की रिंग सस्ती भी होती है और लड़कों को पसंद भी आ जाती है
आप की रिंग को कस्टमाइज करवा कर भी गिफ्ट कर सकते हो और कोई कोट और रोमांटिक लाइन लिखी हुई की रिंग भी गिफ्ट कर सकते हो हम आपको Drive Safe I Need You Here With Me. लिखा हुआ कि रिंग का सुझाव देते हैं
जिससे आपके बॉयफ्रेंड सुरक्षित रहेंगे और इस प्यारे गिफ्ट के लिए आपको याद भी करेंगे इस की रिंग की कीमत 189 रुपए है जिसे आप अमेजॉन से खरीद सकती हो
7. Couple Bracelet
अगर आप हैंड एक्सेसरीज के शौकीन हैं तो आप अपने बॉयफ्रेंड के लिए Couple Bracelet खरीद सकती हो ऐसा bracelet खरीदने पर आप को दो ब्रेसलेट मिलेंगे जिसमे एक आपके लिए होगा
और दूसरा आपके बॉयफ्रेंड के लिए होगा इन ब्रेसलेट की विशेष तकनीक से बनाया जाता है जिससे जब भी दोनो ब्रेसलेट नजदीक आते हैं तो एक दूसरे को आकर्षित करते हैं
जो आपके साथ होने के अनुभव को और भी ज्यादा रोमांटिक बना देते हैं तो आप ऐसा ब्रेसलेट अपने बॉयफ्रेंड को गिफ्ट कर सकते हो अगर आप कपल ब्रेसलेट खरीदना चाहते हैं तो आप अमेजॉन से खरीद सकते हैं अमेजॉन पर इसका मूल्य 299 रुपए है
8. Glasses
अगर आपके बॉयफ्रेंड व जीवनसाथी चश्में पहनने के शौकीन हैं तो आप उन्हें धूप से बचने के लिए चश्मा गिफ्ट कर सकती हो आजकल तो चश्में स्टाइल और फैशन के लिए भी पहने जाते हैं
तो आप ऑनलाइन या ऑफलाइन मार्केट से एक अच्छा चश्मा खरीद कर अपने प्रेमी को उपहार के रूप में दे सकती हो जिससे वे जब भी चश्मे का प्रयोग करेंगे
तो आपको याद करेंगे जिससे आपके संबंधों में मजबूती आएगी आमतौर पर चश्मे की कीमत 149 रुपए से शुरू हो जाती है आप अपने बजट के अनुसार खरीद कर गिफ्ट कर सकती हो
9. Mug
आमतौर पर चाय कॉफी दूध आदि पेय पदार्थों को पीने के लिए गिलास का प्रयोग किया जाता है लेकिन अब इन गिलासों के स्थान पर आजकल मग का प्रयोग किया जाने लगा है जो चाय के कप से बड़े आकार के होते हैं
आप एक कस्टमाइज मग अपने दिल से जुड़े व्यक्ति को गिफ्ट कर सकती हो जिसे उन्हें आपको याद करने का एक और मौका मिल जाए ऐसे मग आप अमेजॉन से आसानी से कर सकते हो जिनकी कीमत 250 रुपए है अलग-अलग मग की कीमत उनके डिजाइन और साइज के अनुसार कम ज्यादा हो सकती है
10. Airbuds
सभी चाहते हैं कि हम अपने प्रेमी या प्रेमिका को एक ऐसा गिफ्ट दे जो उसे पसंद भी आए और हमेशा उसके साथ भी रहे और सभी जानते है की टेक्निकल उत्पाद तो हमेशा से लड़कों की पहली पसंद होते हैं
इसलिए आप एक Wire Less Earphone अपने बॉयफ्रेंड को गिफ्ट कर सकती हो वायरलेस ईयर फोन अलग अलग ब्रांड के द्वारा अलग अलग कीमत के हो सकते हैं
इसकी शुरुआती कीमत 499 रुपए से शुरू होती है तो आप अपने अनुसार एक अच्छा सेट अपने बॉयफ्रेंड को करके हमेशा के लिए उनकी यादों में बस सकती हो
तो कैसा लगा आपको हमारा यह पोस्ट अपने बॉयफ्रेंड को गिफ्ट में क्या देना चाहिए हमें निचे कमेंट करके जरुर बताये धन्यवाद
RateDekho.in पर आपका स्वागत है ! इस वेबसाइट पर Amazon, Fipkart पर मिल रहे सामानों का रेट और उसके बारे में हिंदी में बताते है ताकि लोग सबसे सस्ता और सबसे अच्छा सामान ऑनलाइन खरीद सके