4, 5 साल के बच्चों के फैंसी कपड़े की डिजाइन 2023

छोटे बच्चों के कपड़े खरीदते समय कई बार बहुत दिक्कत होती है। कई बार तो ऐसा लगता है। हमने ख़रीद लिए कपड़े और बच्चे को नहीं आए तो ऐसी समस्या में क्या करे कैसे बच्चों के लिए कपड़े खरीदे।

इसके बारे में आज हम इस पोस्ट में आपको 4, 5 साल के बच्चों के फैंसी कपड़े की डिजाइन दिखायेंगे। जिसे आप ऑनलाइन भी मंगवा सकते हो। इसके लिए इस पोस्ट को पुरा अंत तक पढे।

 

4, 5 साल के बच्चों के फैंसी कपड़े की डिजाइन 2023

 

1. Boys casual outfit design

4, 5 साल के बच्चों के फैंसी कपड़े की डिजाइन 2023

पिंक और ब्लैक कांबिनेशन की यह छोटे बच्चों की आउटफिट देखने में बहुत खूबसूरत लग रही है। इसे पहनने के बाद आपका बच्चा बहुत ही ज्यादा अट्रैक्टिव लगेगा। इसको बनाने में कॉटन ब्लेंड फैब्रिक का यूज़ किया गया है।

जो कि अच्छे दिखने के साथ-साथ पहनने में भी बहुत कंफर्टेबल है। इसका पैटर्न प्रिंटेड है। प्रिंटर से ही डिजाइन बनाया गया है जो कि बहुत ही सिंपल और कैजुअल है। इसकी कीमत ₹399 है।

आप इसे फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। इसमें आपको ब्लैक पेंट के साथ फुल स्लीव पिंक कलर की टीशर्ट मिलेगी, जो आपके 5 साल के बच्चे को फिट आएगी।


3, 4, 5, 6, 7 8, साल के बच्चों के फैंसी कपड़े की डिजाइन 2023


2. Boys casual dress

4, 5 साल के बच्चों के फैंसी कपड़े की डिजाइन 2023

यह ड्रेस छोटे बच्चों के लिए स्पेशल गर्मियों के लिए बनाई गई है। इसको डार्क ब्लू कलर के साथ अलग मल्टी कलर में बनाया गया है, जो कि बहुत ही अट्रैक्टिव लग रहा है।

आप इस खूबसूरत सी ड्रेस को अपने 5 साल के बच्चे के लिए खरीद सकते हैं। इसे पहनने के बाद आपका बच्चा बहुत ही ज्यादा प्यारा लगेगा।

सबसे अच्छी बात तो यह है कि आपको इस अच्छी क्वालिटी की ड्रेस के लिए मार्केट में जाना नहीं पड़ेगा। आप इसे ऑनलाइन फ्लिपकार्ट से ऑर्डर कर सकते हैं। इसकी कीमत ₹246 है।

इसमें आपको शोर्ट पैंट के साथ हाफ स्लीव की टीशर्ट मिलेगी । जोकि गर्मियों के लिए बहुत कंफर्टेबल ड्रेस है। इसको बनाने में कॉटन ब्लेंड फैब्रिक का यूज़ किया गया है जो कि बेस्ट क्वालिटी का फैब्रिक है, जिसे पहनने में बहुत ज्यादा कंफर्टेबल होता है।


6, 7, 8 साल के बच्चों के फैंसी कपड़े की डिजाइन 2023


3. Casual T-shirt track pants for both boys and girls

4, 5 साल के बच्चों के फैंसी कपड़े की डिजाइन 2023

इस कैजुअल आउटफिट को लड़के और लड़की दोनों के लिए बनाया गया है। आप इस खूबसूरत टी-शर्ट ट्रेक पैंट्स को अपने 5 साल तक के बेबी बॉय और बेबी गर्ल के लिए खरीद सकते हो।

यह गर्मियों में पहनने के लिए एक बहुत ही सूटेबल आउटफिट है। इसे पहनने के बाद आपका बच्चा बहुत ही कंफर्टेबल फील करेगा। इस अट्रैक्टिव आउटफिट को आप ऑनलाइन फ्लिपकार्ट से भी खरीद सकते हो।

इसकी कीमत ₹312 है। इसको बनाने में बेस्ट क्वालिटी के कॉटन का यूज़ किया गया है। इस आउटफिट का कलर रेड और ब्लैक है। इसकी टीशर्ट रेड ब्लैक वाइट कॉन्बिनेशन में बहुत ज्यादा प्यारी लग रही है। आपको इस खूबसूरत सी आउटफिट को अपने बच्चे के लिए जरूर खरीदना चाहिए।

 

4. Boys color block hooded sweatshirt

4, 5 साल के बच्चों के फैंसी कपड़े की डिजाइन 2023

अगर आप अपने बच्चे के लिए सर्दियों के कपड़े खरीदना चाहते हैं तो यह फुल स्लीव कॉलर ब्लॉक हुडेड स्वेटशर्ट आपके 5 साल तक के बच्चे के लिए best रहेगी। इसकी कीमत ₹484 है।

आप इसे फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन ऑर्डर भी कर सकते हो। इसे बहुत ही अच्छी क्वालिटी के fabric से बनाया गया है, जो कि विंटर में गर्म रहता है। इसको प्योर कॉटन से बनाया गया है।

इसका कलर येलो ब्लैक है, जो कि बहुत ज्यादा अट्रैक्टिव लग रहा है। आप इसे अपने 5 साल के बच्चे के लिए खरीद सकते हो। यह उस पर बहुत प्यारा लगेगा।

इसे खास तौर पर बच्चों के लिए बनाया गया है। जिसमें सॉफ्ट कॉटन का यूज़ किया गया है जो डिजाइन में अच्छा होने के साथ-साथ पहनने में भी कंफर्टेबल है।

 

5. Girls full sleeve graphic hooded full sleeve sweatshirt

4, 5 साल के बच्चों के फैंसी कपड़े की डिजाइन 2023

अगर आपको किसी urgent शादी या फंक्शन में जाना है और आपको अपनी बेबी गर्ल के लिए अभी तक तो शॉपिंग नहीं की है, तो आपको बिल्कुल भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है।

आप फ्लिपकार्ट से फास्ट डिलीवरी के माध्यम से अपने बेबी गर्ल के लिए शॉपिंग कर सकते हो वह भी बहुत कम समय में जैसा कि विंटर सीजन चल रहा है तो आपको अपनी बेबी गर्ल के लिए जाडे के कपड़े खरीदने होंगे।

यह गर्ल्स फुल स्लीव sweatshirt आपकी 5 साल की लड़की के लिए बेस्ट रहेगी। इसे पहनने के बाद वह ना केवल अच्छी दिखेगी बल्कि उसे ठंड भी नहीं लगेगी। इस खूबसूरत से sweatshirt को ब्लैक कलर में डिजाइन किया गया है।

इसकी कीमत डिस्काउंट देने के बाद ₹389 है ।आप इसे फ्लिपकार्ट से अभी ऑर्डर कर सकते हैं ।इसको बनाने में सॉफ्ट कॉटन का यूज़ किया गया है जिसे पहनने में बच्चे को कंफर्टेबल फील होता है।

 

6. Girls printed nightwear

4, 5 साल के बच्चों के फैंसी कपड़े की डिजाइन 2023

जिस तरह से हम किसी वेडिंग फंक्शन में जाने के लिए अलग से शॉपिंग करते हैं और दिन में पहनने के अलग से अलग लेटेस्ट डिजाइन के कपड़े खरीदते हैं।

ठीक उसी प्रकार हमें रात में पहनने के लिए भी अलग कपड़ों की जरूरत होती है। क्योंकि अगर हम अपने डिजाइनर कपड़ों को पहन कर सो जाते हैं तो वह खराब हो जाते हैं ।

उनकी चमक कम हो जाती है। और छोटे बच्चों के लिए नाइट सूट होना जरूरी है। यह विंटर नाइट सूट है जिसे आप अपने 5 साल की लड़की के लिए खरीद सकते हो। यह डार्क ब्लू कलर का प्रिंटेड नाइटवेयर डिजाइन में भी बहुत अच्छा है।

इसे बहुत ही सॉफ्ट कॉटन से बनाया गया है, जो कि अच्छा होने के साथ साथ कंफर्टेबल भी है। जिसे पहनकर आपका बच्चा आराम से सो सकता है। इसकी कीमत ₹584 है। आप इसे फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन ऑर्डर भी कर सकते हो।

 

7. Latest party wear dress for girls

4, 5 साल के बच्चों के फैंसी कपड़े की डिजाइन 2023

पीले रंग की यह ड्रेस देखने में बहुत ही ज्यादा प्यारी लग रही है ।अगर आपकी बच्ची भी इसे देखेगी तो उसे यह जरूर पसंद आएगी ।अगर आप भी अपनी 5 साल की लड़की के लिए कोई डिजाइनिंग ड्रेस लेना चाहते हैं

तो यह आपके लिए एक बेस्ट चॉइस हो सकती है। आप इस खूबसूरत सी ड्रेस को फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हो। इसकी कीमत ₹470 है। इस सेट में आपको लहंगा, दुपट्टा और चोली मिलेगा,

जो कि सेमी स्टिच्ड है ।इसे आप अपने साइज के हिसाब से सिलवा सकते हो ।इसको बनाने में बेस्ट क्वालिटी के नेट फैब्रिक का यूज किया गया है। इस प्रकार की ड्रेस को आपकी बच्ची शादी ,फंक्शन, फेस्टिवल, पार्टी आदि में पहन सकती है।

 

8. Girls casual top shorts

4, 5 साल के बच्चों के फैंसी कपड़े की डिजाइन 2023

अगर आपको वेस्टर्न ड्रेस पसंद है तो आप अपनी बच्ची के लिए इस खूबसूरत वेस्टर्न ड्रेस को ले सकते हो। यह बहुत ही कैजुअल टॉप सोर्ट है जिसमें आपकी 5 साल की बच्ची पहनने के बाद बहुत ज्यादा खूबसूरत लगेगी।

इसका कलर कॉन्बिनेशन वाइट और पिंक है। इसमें वाइट कलर का टॉप और पिंक कलर की शोर्ट पैंट है। इसे आप फ्लिपकार्ट से अभी ऑर्डर कर सकते हो इसकी कीमत ₹403 है

इस तरह की ड्रेस को आप अपनी बच्ची को गर्मियों में पहना सकते हो। वह इसे किसी भी पार्टी ,फेस्टिवल आदि में पहन सकती है। इस खूबसूरत ड्रेस का पैटर्न फ्लोरल प्रिंट है,

जिसमें इसके टॉप पर कुछ फ्लावर प्रिंट से डिजाइन किया गया है। इसको बनाने में कॉटन सिल्क का यूज किया गया है। आप लिंक के माध्यम से भी इस खूबसूरत ड्रेस को खरीद सकते हो।

 

9. Boy Kids Dresses

4, 5 साल के बच्चों के फैंसी कपड़े की डिजाइन 2023

बच्चों के कपड़ो में आपको T शर्ट और पेंट मिल जाएगा। इसमें जो T शर्ट है वो दिखने में बहुत ही बढ़िया है। इस T शर्ट के साथ आपको कैप भी देखने को मिलेगा। इसके अलावा आपको T शर्ट पर KING लिखा हुए भी मिल जाएगा।

साथ में आपको ब्लैक पेंट भी मिल जाएगा। इन कपड़ों को आप अपने 1 साल से 5 साल के बच्चों के लिए ख़रीद सकते हो। इसे आप ऑनलाइन शॉपिंग ऐप मीशो से ₹481 की कीमत में ख़रीद सकते हो। इन कपड़ों को मीशो यूजर्स ने 3.5 स्टार की रेटिंग दी है।

 

10. Kurta pyjama set for boys

4, 5 साल के बच्चों के फैंसी कपड़े की डिजाइन 2023

अगर आपको भी अपने बच्चे के लिए वेडिंग ,फंक्शन, फेस्टिवल आदि के लिए कोई अट्रैक्टिव ड्रेस खरीदनी है। तो आप यह बेहतरीन कुर्ता पजामा सेट खरीद सकते हो। इस तरह के कपड़े छोटे बच्चे जब शादी वगैरह में पहनते हैं

तो बहुत खूबसूरत लगते हैं। यह कुर्ता पजामा सेट बहुत ही अट्रैक्टिव पैटर्न के साथ डिजाइन किया गया है। इसका कलर मल्टी कलर है। इस कुर्ते पजामे को बहुत ही अट्रैक्टिव रंगों के साथ बनाया गया है।

इसकी कीमत ₹443 है। आप इसे फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन ऑर्डर भी कर सकते हो। इसको बनाने में कॉटन ब्लेंड फैब्रिक का यूज़ किया गया है ।इसका पैटर्न सॉलिड है। इसका प्राइमरी कलर रेड है

यह आपके 4 से 5 साल के बच्चे को फिट आएगा ।आप इस फैंसी कुर्ता पजामा सेट को अपने बच्चे के लिए जरूर खरीदना चाहिए । यह ethnic wear के लिए सूटेबल है।

 

11. स्टाइलिश ड्रेस

4, 5 साल के बच्चों के फैंसी कपड़े की डिजाइन 2023

हमने अभी तक जीतने भी स्टाइलिश कपडे देखे उसके मुकाबले यह सबसे बेहतरीन है। इस ड्रेस में जो फैब्रिक का उपयोग किया गया है वो कॉटन का है। इस स्टाइलिश ड्रेस के डिजाइन की बात करे तो यह लॉन्ग स्लीव ड्रेस है।

इस ड्रेस में आपकी बेटी बहुत ही खुबसूरत दिखेगी। इस ड्रेस को खास करके 1 साल से 3 साल के बच्चों के लिए ही बनाया गया है। इसमें आपको पेंट और टॉप दोनो ही आसानी से ₹360 की कीमत में मिल जाएगा।

यह स्टाइलिश ड्रेस सफेद, लाल और ब्लैक रंग में meesho की वेबसाईट पर उपलब्ध है। इसे आप ऑनलाईन भी ऑर्डर कर सकते हो। इस ड्रेस को हंशविला ने बनाया है। इस ड्रेस को meesho यूजर्स ने 5 स्टार में से 3.6 स्टार का रेटिंग दीया है।

 

12. सुंदर स्टाइलिश ड्रेस

4, 5 साल के बच्चों के फैंसी कपड़े की डिजाइन 2023

यह सुंदर ड्रेस दिखने में भी बहुत खुबसूरत है। इस ड्रेस को जो भी लडकी पहनेगी वो परी को तरह दिखाई देगी। यह ड्रेस का डिजाइन है वो बहुत ही बढ़िया और बहुत ही यूनिक है। इस ड्रेस को आप ऑनलाईन मीशो शॉपिंग ऐप से ख़रीद सकते हो।

इस ड्रेस की कीमत ₹442 है। यह ड्रेस आपको अलग चार जितने रंग में meesho पर मील जाएगा। इस ड्रेस में फैब्रिक मटेरियल नेट का है। इस ड्रेस में आपको लॉन्ग स्लीव मिल जाएगी। इस ड्रेस को 0 साल से 4 साल के बच्चों के साइज के लिए बनाया गया है।

इस ड्रेस को जितेंद्र ड्रेसेस ने बहुत ही यूनिक तरीके से बनाया है। इस ड्रेस को Meesho यूजर्स ने 5 स्टार में से 4.3 स्टार दिए है। इससे ही हम इस ड्रेस को क्वालिटी का अंदाजा लगा सकते है। इसे आप अपने बच्चों को गिफ्ट में भी दे सकते हो।

 

13. ब्यूटीफुल फ्लोरल गाउन स्लीवलैस गाउन फॉर बेबी गर्ल

4, 5 साल के बच्चों के फैंसी कपड़े की डिजाइन 2023

यह फ्लोरल गाउन मैरून कलर में बहुत ही ज्यादा अच्छा लग रहा है। इस खूबसूरत से गाउन को आप अपनी 4 से 5 साल की लड़की के लिए खरीद सकते हैं। यह गाउन सचमुच बहुत ज्यादा अट्रैक्टिव लग रहा है।

इसे पहहने के बाद आपकी बेटी किसी परी से कम नहीं लगेगी। इस तरह के खूबसूरत गाउन को आप उसे बर्थडे पर गिफ्ट देकर भी खुश कर सकते हो। गाउन को बनाने में कॉटन और पॉलिस्टर फैब्रिक का यूज़ किया गया है।

इस गाउन पर मैरून कलर से ही फ्लावर को डेकोरेट किया गया है। जो कि इसकी सुंदरता को और भी बढ़ा रहे हैं ।इसकी कीमत ₹ 1629 है। आप इसे अमेजॉन से ऑनलाइन भी कर सकते हैं।

 

14. ब्यूटीफुल ड्रेस फॉर बेबी गर्ल

4, 5 साल के बच्चों के फैंसी कपड़े की डिजाइन 2023

यह ड्रेस देखने में वाकई बहुत ज्यादा खूबसूरत लग रही है। इस ड्रेस को बनाने में नेट फैब्रिक का यूज़ किया गया है। जो कि से एकदम फ्लोरल लुक दे रही है। इस ड्रेस का कलर मेहरून उसके साथ थोड़ा सा वाइट कोंबो है।

जो कि बेहद अट्रैक्टिव लग रहा है। इस खूबसूरत से गाउन को आप अपनी 4 से 5 साल की लड़की के लिए खरीद सकते हैं। यह गाउन आपको और भी अन्य कलर में मिल जाएगा।

इसकी कीमत 1450 रुपए है। आप इसे अमेजॉन से ऑनलाइन खरीद सकते हैं। यह ड्रेस देखने में जितनी प्यारी लग रही है उससे कहीं ज्यादा यह पहनने में कंफर्टेबल है।

इसे पहनकर आपकी बेटी आराम से कई बार भी आ जा सकती है। इस तरह की फ्लोरल ड्रेस लड़कियों को ज्यादा पसंद आती है। आप अपनी लड़की के लिए के बर्थडे पर इसे गिफ्ट के तौर पर किसी सकते हैं।

 

15. अच्छी डिजाइन वाला ड्रेस

4, 5 साल के बच्चों के फैंसी कपड़े की डिजाइन 2023

इस ड्रेस को खास करके 1 से 4 साल के बच्चों के साइज के लिए बनाया गया है। इस ड्रेस को आप ऑनलाईन मीशो शॉपिंग ऐप से ख़रीद सकते हो। इसकी क़ीमत ₹232 है। इस ड्रेस का रंग लाल है। यह ड्रेस स्लीवलेस है। इस ड्रेस के डिजाइन की बात करे

तो यह ड्रेस दिखने में बहुत ही खुबसूरत है। इस ड्रेस को meesho यूजर्स ने 3.8 स्टार की रेटिंग दी है। यह ड्रेस आपको लाल, येलो, ब्लैक जैसे बहुत सारे रंग में मिल जाएंगे। इस ड्रेस में कॉटन फैब्रिक का उपयोग किया गया है। इस ड्रेस को fiera फैशन ने बनाया है।

 

आज हमने इस पोस्ट में 4, 5 साल के बच्चों के फैंसी कपड़े की डिजाइन देखा है। कैसे आप अपने बच्चों के लिए सबसे अच्छे कपडे ख़रीद सकते हो इसके बारे में भी हमने जाना। हमे आशा है की आपको हमारे ज़रिए दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी।

Leave a Comment