1 किलोग्राम में कितने ग्राम होते हैं? 2023

हम अपने दैनिक जीवन में बहुत सी आम इकाइयों का इस्तेमाल करते हैं दैनिक जीवन में हमें गणित की साधारण इकाइयों के बारे में जानकारी होनी बहुत जरूरी है क्योंकि हमारे छोटे से छोटे काम गणित की इन छोटी इकाइयों की जानकारी के बिना अधूरे हैं

अगर हम घर पर किसी भी नाप तोल हिसाब आदि करते हैं तो भी हमें इनकी जरूरत पड़ती है जब हम बाजार में जाते हैं दुकानदार से सामान भी लेते हैं तो हम उनसे कहते हैं कि 1 किलो चावल देना या 1 किलो चीनी दाल आदि कोई भी वस्तु को ले सकते हैं

अगर हमें कोई लिक्विड चीजें खरीदनी है तो हम 1 किलो की बजाय 1 लीटर का इस्तेमाल करते हैं जैसे 1 लीटर दूध 1 लीटर तेल आपको पता होगा यह सभी ग्राम ,लीटर मीट्रिक टन आदि वजन नापने की मूल इकाई है जो एस आई यूनिट से कही जाती हैं

लेकिन दोस्तों क्या आपने सोचा है कि 1 किलो में कितने ग्राम होते हैं या फिर 1 लीटर में कितने ग्राम होते हैं अगर आपको इन सभी चीजों के बारे में जानकारी लेनी है तो आप हमारी इस पोस्ट को अंत तक पढ़ सकते हो इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताने वाले हैं 1 किलोग्राम में कितने ग्राम होते हैं

 

1 किलोग्राम में कितने ग्राम होते हैं? 2023

1 किलोग्राम में कितने ग्राम होते हैं? 2023

हाल ही में इंटरनेट पर सर्च किए जाने वाला यह है कि सवाल 1 किलोग्राम में कितने ग्राम होते हैं इसका बहुत ही सीधा सा जवाब यह है कि 1 किलोग्राम में 1000 ग्राम होते हैं जो इसकी SI यूनिट के द्वारा मापा जाता हैं

SI यूनिटे एक अंतर्राष्ट्रीय मानक पद्धति है इसी के आधार पर हम दुनिया भर में 1 किलो वजन के बराबर वस्तुओं का आदान प्रदान करते हैं इसे इंटरनेशनल लेवल पर मान्यता मिली हुई है।

1 किलोग्राम की परिभाषा

 

विश्व में मापन मात्रकों को तय करने वाली संस्था आईसीडब्ल्यूएम (इंटरनेशनल कमिटी फॉर वेट्स एंड मेजरस) ने वजन मापने को लेकर कुछ डेफिनेशन फिक्स की है जो इस प्रकार हैं

भौतिक विज्ञान के अनुसार- फिजिक्स के अनुसार 1 किलोग्राम वेट वह है जो फ्रांस की राजधानी पेरिस में रखे प्लैटिनम इरेडियम के एक टुकड़े के द्रव्यमान के बराबर है इस वजन को वैज्ञानिकों ने अंतरराष्ट्रीय मानक के रूप में एक किलोग्राम माना हुआ है ।

व्यवहारिक जीवन के लिए परिभाषा -वैज्ञानिकों के अनुसार 4 डिग्री सेल्सियस पर 1 लीटर पानी का जो द्रव्यमान होता है उस वेट को एक किलोग्राम माना जाता है ।

ऑटोमेटिक वेट मेजरमेंट के लिए- 1 किलोग्राम की परिभाषा विज्ञानियों ने कार्बन के द्रव्यमान 5.0188 मल्टीप्लाई 10 की पावर 5 के वजन के बराबर को रासायनिक तत्वों के परमाणु भारत के लिए 1 किलोग्राम वजन माना है।

 

मापने के लिए बनाए गए सिस्टम

 

आईसीडब्ल्यूएम (इंटरनेशनल कमिटी फॉर वेट्स एंड मेजरस) ने मापने के लिए विभिन्न पद्धतियों को आधार बनाया है जो इस प्रकार हैं

 

एमकेएस (मीटर किलोग्राम सेकंड सिस्टम ऑफ यूनिट्स)

 

सीजीएस (सेंटीमीटर ग्राम सेकंड सिस्टम ऑफ यूनिट्स)

 

एफपीएस (फुट फॉर्म सेकंड फॉर्म ऑफ यूनिटी इंटरनेशनल सिस्टम ऑफ यूनिट)

 

आईसीडब्ल्यूएम (इंटरनेशनल कमिटी फॉर वेट्स एंड मेजरस) ने कुछ मूल इकाइयों के मात्रक सेट किए हुए हैं जिनको भौतिक विज्ञान में 7 मूल राशियों के रूप में जाना जाता है इनकी एसआई यूनिट इस प्रकार है

 

संकेत मात्रक भौतिक राशि
s सेकंड समय
m मीटर लंबाई
Kg किलोग्राम द्रव्यमान
A एंपियर विद्युत धारा
K केल्विन ऊष्मागतिकी तापमान
Mol मॉल पदार्थ की मात्रा
cd कैंडेला ज्योति intensity

 

ग्राम को किलोग्राम में कैसे बदलें?

 

जब हम किसी भी मापन को करते हैं तो हमें कुछ इकाइयों को दूसरे मानों में बदलने की जरूरत पड़ती है जैसे कि अगर हम सभी ग्राम की इकाइयों को जोड़ना चाहते हैं तो हमें उन्हें किलोग्राम से ग्राम में बदलना पड़ेगा

अगर आपको भी ग्राम को किलोग्राम में बदलने में कंफ्यूजन है तो हम आपको बहुत ही सिंपल तरीका बताने वाले हैं जिसके माध्यम से आप आसानी से ग्राम को किलोग्राम में बदल सकते हो ।

इसके लिए आपको ग्राम की मात्रा को 1000 से भाग करना होगा इसे आप कुछ एग्जांपल की सहायता से समझ सकते हो।
उदाहरण के लिए 3 ग्राम चीनी किलोग्राम में कितनी होगी?

तो आप 3 ग्राम को 1000 से भाग करके इस को किलोग्राम में प्राप्त कर सकते हो इसका उत्तर आपको 0.003 किलोग्राम मिलेगा।

 

किलोग्राम को ग्राम में कैसे बदलते हैं?

 

अगर हम रोजाना दैनिक जीवन में इस्तेमाल होने वाले गणित की कैलकुलेशन को अच्छे से सीखना चाहते हैं तो हमें विभिन्न भौतिक इकाइयों को एक दूसरे में बदलना जरूर आना चाहिए इसी तरह आपको किलोग्राम को ग्राम में कैसे बदलते हैं इसके बारे में जानकारी होनी चाहिए ।

इसके लिए एक बहुत ही सिंपल सा फंडा यह है कि आपको किलोग्राम वाली वैल्यू को 1000 से गुणा करना होगा जैसे 8 किलोग्राम आलू को ग्राम में कैसे बदलें तो आप 8 किलोग्राम को 1000 से गुणा करके इस क्वेश्चन को सॉल्व कर सकते हो।
इसका जवाब आपको 8000 ग्राम मिलेगा

 

तो दोस्तों यह थी हमारी आज की पोस्ट जिसके माध्यम से हमने आपको बताया कि 1 किलोग्राम में कितने ग्राम होते हैं आप हमारी इस पोस्ट के माध्यम से गणित की कुछ मूल राशियों के बारे में जानकारी लेकर रोजाना दैनिक जीवन में होने वाली छोटी-छोटी गणनाओं को आसानी से कर सकते हो।

मैं आशा करती हूं कि आपको हमारी यह पोस्ट जरूर पसंद आई होगी। अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आया है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते हो। धन्यवाद!

Leave a Comment